Pixel 9 पर मिल रही ₹15000 की भारी भरकम छूट, ऑफर देख लग गई खरीदने वालों की लाइन

Pixel 9 पर मिल रही ₹15000 की भारी भरकम छूट, ऑफर देख लग गई खरीदने वालों की लाइन

अगर आप लंबे समय से कोई प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट आड़े आ रहा है, तो अब आपके पास एक बेहतरीन मौका है। Vijay Sales पर इस समय Google Pixel 9 पर पूरे ₹15,000 तक की छूट मिल रही है। अगर आप पुराने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं या फिर गूगल का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए एकदम परफेक्ट हो सकती है।

हालांकि, ध्यान रखें कि इस तरह के ऑफर्स ज्यादा समय तक नहीं टिकते। तो अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी फैसला लेना बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं कैसे आप इस डील का फायदा उठा सकते हैं।

Google Pixel 9 की पूरी डील

Google Pixel 9 की भारत में लॉन्च कि कीमत ₹79,999 थी, लेकिन फिलहाल यह Vijay Sales की वेबसाइट पर ₹74,999 में उपलब्ध है, यानी कि सीधे ₹5,000 की छूट। इसके साथ ही अगर आप HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से Non-EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको अतिरिक्त ₹10,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

इस तरह कुल मिलाकर आप Google Pixel 9 पर ₹15,000 तक की छूट पा सकते हैं – जो कि किसी फ्लैगशिप डिवाइस के लिए बहुत बड़ी डील है।

यह भी पढ़े – Apple एक बार फिर धूम मचाने को तैयार, iPhone 17 Pro और Pro Max का कैमरा होगा धुआंधार, जानें क्या बदलाव आएंगे

Google Pixel 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Pixel 9 में 6.9 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2424 पिक्सल है। यह डिस्प्ले HDR सपोर्ट, 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन को Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन में Google का पावरफुल Tensor G4 प्रोसेसर है, जिसे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन मल्टीटास्किंग और हाई-परफॉर्मेंस यूज के लिए बेहतरीन साबित होता है।

Pixel 9 में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यानी फोन जल्दी चार्ज होगा और ज्यादा देर तक चलेगा। कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 50MP मेन कैमरा (OIS के साथ) और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 10.5MP सेल्फी कैमरा मिलता है, जो वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए बढ़िया रिज़ल्ट देता है।

आपको लेना चाहिए Pixel 9?

अगर आप एक दमदार कैमरा, पावरफुल परफॉर्मेंस और Google के क्लीन Android एक्सपीरियंस वाला फोन लेना चाहते हैं, तो Pixel 9 इस कीमत में एक शानदार विकल्प है। खासतौर पर जब आपको ₹15,000 तक की छूट मिल रही हो, तो यह मौका गंवाना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़े – iPhone की 20वीं सालगिरह पर Apple करेगा बड़ा धमाका, मुड़ने वाले आईफोन से लेकर AI रोबोट तक, हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo