Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च, देखें क्या है Pixel pass और किनको मिलेगा फायदा

Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च, देखें क्या है Pixel pass और किनको मिलेगा फायदा
HIGHLIGHTS

Google ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro के साथ Pixel फोन की अपनी अगली सीरीज को launch कर दिया है

नए फोन न केवल Pixel 5 सीरीज की पीढ़ी के नए मोबाइल फोन्स हैं बल्कि कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी हैं

ये फोन्स Google के अपने इन-हाउस Tensor चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं

Google ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro के साथ Pixel फोन की अपनी अगली सीरीज को launch कर दिया है। नए फोन न केवल Pixel 5 सीरीज की पीढ़ी के नए मोबाइल फोन्स हैं बल्कि कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी हैं। ये फोन्स Google के अपने इन-हाउस Tensor चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं। फोन एंड्रॉइड 12 पर लॉन्च किए गए हैं। आइए अब जानते हैं कि आखिर आपको Pixel 6 और Pixel 6 Pro फोन्स में क्या मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Google Pixel 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Google Pixel 6 6.4-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ है जो 90Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ सेंटर अलाइन्ड पंच-होल कटआउट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। Pixel 6 Tensor चिपसेट पर काम करता है और यह 8GB RAM 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। फोन 4,614mAh की बैटरी से भी लैस है जो वायरलेस और 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

Pixel 6 50MP के मेन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ है जो इमेज आदि को 12.5MP फ़ोटो तक सीमित कर देता है। फोन wider शॉट्स के लिए 12MP अल्ट्रावाइड लेंस से लैस है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। यह डिवाइस मैजिक इरेज़र जैसी Google की सॉफ़्टवेयर सुविधाओं के साथ भी आता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

Google Pixel 6 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

हाई-एंड Pixel 6 Pro एक बड़ी 6.7-इंच QHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आता है और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कटआउट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मौजूद है, इसके अलावा फोन में नया टेंसर चिप भी है, फोन 12GB रैम और 128GB / 256GB / 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आया है। फोन में वायरलेस और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,003mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Pixel 6 Pro में एक 50MP का मेन कैमरा सेंसर और 12MP के अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद है, लेकिन एक तीसरा 48MP टेलीफोटो लेंस भी इसमें मौजूद है। फोन में नॉच पर 11.1MP का फ्रंट कैमरा भी है। मैजिक इरेज़र सहित सभी सॉफ़्टवेयर सुविधाएँ यहाँ भी हैं। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब

Pixel 6 और Pixel 6 Pro की प्राइसिंग और अन्य डिटेल्स

Pixel 6 की कीमत 599 डॉलर यानि लगभग 44,971 रुपये से शुरू होती है, जबकि Pixel 6 Pro की कीमत 899 डॉलर यानि लगभग 67,494 रुपये है। भारत में Pixel 6 सीरीज के फोन की उपलब्धता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से

Google ने पिक्सेल पास कार्यक्रम की भी घोषणा की जो उपयोगकर्ताओं को नए पिक्सेल फोन के लिए मासिक शुल्क का भुगतान करने और YouTube प्रीमियम, YouTube संगीत प्रीमियम और Google Play पास के साथ 200GB Google One storage जैसे प्रीमियम Google सदस्यता तक पहुंच प्राप्त करने देगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

पिक्सेल पास प्रोग्राम वर्तमान में केवल यूएस ग्राहकों के लिए है और पिक्सेल 6 के लिए 45 डॉलर देने होंगे इसके अलावा पिक्सेल 6 प्रो के लिए 55 डॉलर देने होंगे। फोन अनलॉक होकर उपलब्ध होंगे और सभी प्रमुख कैरियर के साथ काम करेंगे। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo