Google Pixel 10 की कीमत पर 14000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, मात्र इतने रुपये में घर ले जाएं फ्लैगशिप फोन

Google Pixel 10 की कीमत पर 14000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, मात्र इतने रुपये में घर ले जाएं फ्लैगशिप फोन

अगर Google Pixel 10 काफी समय से आपकी विशलिस्ट में है लेकिन इसकी लॉन्च की कीमत देखकर आप रुक गए थे, तो अब यह खबर आपके लिए है. Google का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में कुछ ही महीने पहले 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, जिससे यह प्रीमियम सेगमेंट में शामिल हो गया. अब उम्मीद से पहले Amazon पर Pixel 10 की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिल रही है. साफ-सुथरा Android अनुभव, समय पर अपडेट्स और गूगल के तेजी से बढ़ते AI फीचर्स पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह डील फोन को पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक बना देती है. नए फ्लैगशिप पर मिलने वाली ऐसी छूट आमतौर पर ज्यादा समय तक नहीं रहती, इसलिए यह ऑफर सीमित समय के लिए हो सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Google Pixel 10 प्राइस कट डील

Amazon पर Google Pixel 10 की नई कीमत की बात करें तो यह फोन फिलहाल 69,450 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी लॉन्च प्राइस के मुकाबले सीधे 10,549 रुपये की कटौती मिल रही है. इसके अलावा, अगर आप इसे Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करते हैं, तो 3,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है. इस तरह फोन की प्रभावी कीमत घटकर 65,950 रुपये तक आ जाती है. कुल मिलाकर यह डील 14,049 रुपये तक का फायदा देती है, जबकि फोन को बाजार में आए अभी आधा साल भी पूरा नहीं हुआ है. Amazon पर एक्सचेंज ऑफर का विकल्प भी मौजूद है, जिससे पुराने फोन के बदले कीमत और कम हो सकती है.

Google Pixel 10 के स्पेक्स और फीचर

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Google Pixel 10 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक जाती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है. फोन में Google का इन-हाउस Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.

कैमरा डिपार्टमेंट हमेशा की तरह Pixel 10 की बड़ी खासियत है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मैक्रो फोकस के साथ मिलता है. इसके अलावा 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बैटरी की बात करें तो Pixel 10 में 4,970mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कुल मिलाकर, Amazon पर चल रही यह प्राइस कट डील Google Pixel 10 को उन यूजर्स के लिए एक दमदार ऑप्शन बना देती है, जो प्रीमियम स्मार्टफोन में लंबे समय तक अपडेट, दमदार कैमरा और गूगल का क्लीन एंड्राइड अनुभव चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले Samsung का शानदार तोहफा, कर दिया 3 दिन की स्पेशल सेल का ऐलान, मिलेंगे ढेरों एक्सक्लूसिव ऑफर्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo