नए साल से पहले Samsung का शानदार तोहफा, कर दिया 3 दिन की स्पेशल सेल का ऐलान, मिलेंगे ढेरों एक्सक्लूसिव ऑफर्स
Samsung ने भारत में ऑनलाइन ग्राहकों के लिए Galaxy Days नाम से एक खास सेल की घोषणा की है, जो एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर आयोजित की जाएगी. यह तीन दिनों का इवेंट 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाला है, जिसमें Galaxy डिवाइसेज़ पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर्स, खास पेयर-अप डील्स, Samsung Care+ के फायदे और लिमिटेड-पीरियड रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे. इस पहल का मकसद ग्राहकों को स्मार्टफोन और अन्य Galaxy प्रोडक्ट्स पर बेहतर अपग्रेड अनुभव देना है.
Surveyएक्सचेंज बेनेफिट्स और पेयर-अप ऑफर्स
Galaxy Days के दौरान चुनिंदा Galaxy स्मार्टफोन्स पर बढ़ी हुई एक्सचेंज वैल्यू का लाभ मिलेगा, जिसमें 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा, पेयर-अप डील्स के तहत ग्राहक एलिजिबल Galaxy स्मार्टफोन के साथ Galaxy वियरेबल्स या एक्सेसरीज़ खरीदने पर 5,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं. इस सेल में चुनिंदा Galaxy वियरेबल्स, टैबलेट्स और लैपटॉप्स पर भी आकर्षक ऑफर्स और छूट उपलब्ध कराई जाएगी.
Flipkart पर Samsung Care+ प्रोटेक्शन
Flipkart पर Galaxy Days के दौरान ग्राहक अपने स्मार्टफोन के साथ Samsung Care+ प्लान भी जोड़ सकते हैं. यह प्रोटेक्शन प्लान एलिजिबल Galaxy स्मार्टफोन्स के लिए एक्सीडेंटल (जैसे गिरने से टूटना) और लिक्विड डैमेज (पानी या किसी लिक्विड से खराब होना) कवरेज ऑफर करता है, जिससे नए डिवाइस पर अपग्रेड करते समय ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा और भरोसा मिलता है. आसान शब्दों में, अगर फोन को इस तरह का नुकसान हो जाता है, तो इस कवरेज की वजह से उसकी रिपेयरिंग या रिप्लेसमेंट में ग्राहक को ज्यादा खर्च नहीं उठाना पड़ता.
रिवॉर्ड्स और लिमिटेड-पीरियड सरप्राइज़
इसके अलावा, Flipkart पर मौजूद Samsung Brand Store पर विज़िट करने वाले ग्राहकों को SuperCoins कमाने का मौका मिलेगा. वहीं, कुछ लकी कस्टमर्स मिस्ट्री बॉक्स अनलॉक करके चुनिंदा मॉडल्स पर कूपन भी हासिल कर सकते हैं. Galaxy Days के जरिए Samsung ऑनलाइन शॉपर्स के लिए अपग्रेड प्रक्रिया को ज्यादा आसान और फायदेमंद बना रहा है, जहां बेहतर एक्सचेंज विकल्प, सुविधाजनक प्रोटेक्शन प्लान और सिमित समय के खास सरप्राइज एक साथ उपलब्ध होंगे.
इसे भी देखें:
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 70 लॉन्च होते ही Edge 50 की कीमत में भारी कटौती, कई हजार रुपये गिर गया दाम, यहां से करें ऑर्डर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile