अब स्लो कनेक्शन पर भी तेज़ी से लोड होंगे वेबपेज

अब स्लो कनेक्शन पर भी तेज़ी से लोड होंगे वेबपेज
HIGHLIGHTS

गूगल ने एक नया फीचर ‘सर्च लाइट’ लॉन्च किया है जिसके माध्यम से अप स्लो कनेक्शन पर भी वेबपेज बड़ी तेज़ी से लोड हो सकेंगे.

स्लोवर डाटा कनेक्शन से परेशान लोगों के लिए गूगल की नई पेशकश. गूगल ने एक ऐसे नए फीचर ‘सर्च लाइट’ को लॉन्च किया है जिसके माध्यम से स्लो नेट कनेक्शन पर भी आप बहुत तेज़ी से कोई भी वेबपेज लोड कर पाएंगे. खासकर यह फीचर 2G कनेक्शन को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. गूगल ने इस फीचर को भारत, ब्राज़ील, और इंडोनेशिया ने लॉन्च किया है. और इन देशों में इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपना डाटा बचा भी पायेंगे. यह फीचर भारत में अगले दो हफ़्तों में आ जाएगा, या ऐसा भी कह सकते हैं कि काम करना आरम्भ कर देगा. जून के आखिर तक इसे यूजर्स क्रोम या एंड्राइड पर देख सकेंगे.

गूगल के सर्च प्रोडक्ट मैनेजर हिरोतो तोकुसी ने कहा कि, “गूगल इस बात को लेकर बहुत एफर्ट कर रहा है ताकि यूजर्स को नेटवर्क के मामले में बढ़िया एक्सपीरियंस मिल सके. अक्टूबर में, हमने भारत और ब्राज़ील के लिए सर्च को और हल्का बना दिया था…पर यह एफर्ट उस समय बेकार हो जाता है जब यूजर किसी लिंक पर क्लिक करता है और वह लोड नहीं होता है.” उन्होंने आगे कहा कि यह फीचर उस समय बढ़िया प्रकार से काम करता है जब उसे स्लो कनेक्शन मिलता है जैसे 2G नेटवर्क.

कंपनियां जैसे फेसबुक और गूगल भारत पर ज्यादा ध्यान इसलिए दे रही हैं क्योंकि 2018 तक हमारे देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 550 मिलियन पहुँचने वाली है और इन कंपनियों को भारत में अपना अच्छा भविष्य दिखाई दे रहा है. इसी लिए वह भारत में इतने बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं. फेसबुक ने भी अपना एक लाइट वर्ज़न फेसबुक लाइट नाम से एंड्राइड एप्लीकेशन का नया वर्ज़न लॉन्च किया है. यह उन यूजर्स के बनाया गया है जिनके फ़ोन पर तेज़ गति से इंटरनेट काम नहीं करता है या उनके पास फ़ास्ट इन्टरनेट नहीं होता है. इस ऐप को कंपनी द्वारा जनवरी से जांचा जा रहा था. फेसबुक के अनुसार, यह ऐप सभी एंड्राइड डिवाइसेस पर काम करेगा, और इसके साथ ही सभी नेटवर्क्स पर भी, और खासकर तब तो इसके इस्तेमाल की आवश्यकता काफी बढ़ जायेगी जब आपके पास इन्टरनेट का कम डाटा होगा. इसके साथ ही इसकी कैपेसिटी भी मात्र 1MB की है. तो यह आपके फ़ोन की ज्यादा स्पेस भी नहीं घेरेगा. यह लैटिन अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में आने वाले कुछ हफ़्तों में लॉन्च हो जाएगा, इसे फेसबुक ने एशियाई देशों में आज से लॉन्च कर दिया है. लॉन्च किया है, आप यहाँ इसके बारे में पढ़ सकते हैं.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo