Gionee का नया स्मार्टफोन हुआ लीक, देखिये इसके लूक्स तथा जानिये स्पेसिफिकेशन

Gionee का नया स्मार्टफोन हुआ लीक, देखिये इसके लूक्स तथा जानिये स्पेसिफिकेशन
HIGHLIGHTS

जिओनी ने इस स्मार्टफोन का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है जिससे लगता है कि यह स्मार्टफोन जल्दी ही लॉन्च होने वाला है.

Gionee का यह स्मार्टफोन – Gionee P8 Max काफी समय से सुर्ख़ियों का हिस्सा रहा है लेकिन, अंततः, इस स्मार्टफोन की आधिकारिक पुष्टि हो ही गयी. जिओनी ने स्मार्टफोन का प्रमोशन शुरू कर दिया है तथा बहुत सारे प्रमोशनल फोटोज भी ऑनलाइन शेयर की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह साफ़ नहीं किया है कि इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा तथा इसकी कीमत कितनी होगी. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं होगी.

एक नज़र इस पर भीमहज 13,999 रूपये में लॉन्च हुआ LeEco Le2 का 64GB वैरिएंट

आहिकारिक तौर पर कंपनी ने इसकी पुष्टि की है कि Gionee P8 Max में 5.5 इंच की एचडी आईपीएस 2.5D वाटर ड्रॉप डिस्प्ले है. इसके अलावा आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है हालांकि ऑनलाइन हुए एक लीक ने सारी स्पेसिफिकेशन उजागर कर दी है. चलिए जब तक आधिकारिक तौर पर इसके स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आते है, हम आपको लीक में सामने आये स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है.

एक नज़र इस पर भीएप्पल आईफ़ोन 5S मिल रहा है डिस्काउंट के साथ

लीक के अनुसार Gionee P8 Max में 720 x 1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन होगा तथा यह 1.3 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाले क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा. इसके अलावा फोन के इंटरनल्स में 3GB की रैम शामिल है. इस स्मार्टफोन को दो रंगों में लॉन्च किया जाएगा – ब्लैक और गोल्ड. अगर कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा एलइडी फ़्लैश पीछे लगा होगा, वही इसके आगे 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा. इस फोन में 3150 mAh की बैटरी भी लगी होगी.

एक नज़र इस पर भीमहज 13,999 रूपये में लॉन्च हुआ LeEco Le2 का 64GB वैरिएंट

एक नज़र इस पर भीLenovo का 5100 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन भी है शानदार

Source

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

Gionee Marathon M5 Lite अमेज़न पर 11,790/- रूपये में खरीदें

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo