डिज़ाइन के मामले में काफी खास होगा ये स्मार्टफ़ोन, बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च

HIGHLIGHTS

Gionee M7 Plus की घोषणा 26 नवंबर को आधिकारिक रूप सो होगी.

डिज़ाइन के मामले में काफी खास होगा ये स्मार्टफ़ोन, बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च

Gionee M7 Plus का रेंडर इमेज लीक हो गया है. इस स्मार्टफोन का लुक काफी अच्छा है. लीक हुई इमेज के मुताबिक कहा जा सकता है कि ये Gionee का अभी तक का बेस्ट लुकिंग स्मार्टफोन है. हालांकि लीक हुई रेंडर इमेज से डिजाइन के अलावा स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स के बारे में ज्यादा पता नहीं चल रहा है, लेकिन लुक आकर्षक है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जिन स्मार्टफोन यूजर्स के लिये फोन का लुक काफी अहमियत रखता है, उनके लिए Gionee M7 Plus के रूप में मार्केट में एक नया स्मार्टफोन होगा. बेहतरीन लुक के अलावा Gionee M7 Plus भी Gionee M7 की तरह मेटल बॉडी फोन होगा. फोन का डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ से लैस होगा.

AnTuTu और GFXBench पर Gionee M7 Plus देखा गया और इसके मुख्य फीचर्स के बारे में खुलासा हुआ. अफवाहों के मुताबिक Gionee M7 Plus की घोषणा 26 नवंबर को आधिकारिक रूप से की जाएगी. 

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo