9 अगस्त को भारत में लॉन्च के लिए तैयार Gionee A1 Lite

9 अगस्त को भारत में लॉन्च के लिए तैयार Gionee A1 Lite
HIGHLIGHTS

सेल्फी लवर्स को लुभाएगा 20 MP का फ्रंट कैमरा

Gionee A1 के बाद अब Gionee भारत में 9 अगस्त को Gionee A1 Lite लॉन्च करने के लिए तैयार है. भारतीय बाजार में इसके लॉन्चिंग की खबर तो आ गई है पर इसकी कीमत के बारे में कोई विश्वसनीय पुष्टि नहीं है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 20000 रुपये से कम होगी.

फोन की खास बात है कि इसमें LED फ्लैश के साथ 13 MP रियर कैमरा के अलावा 20 MP का फ्रंट कैमरा भी है, जो सेल्फी लवर्स को खूब लुभाएगा.

इस साल जून में Gionee ने नेपाल में Gionee A1 Lite की घोषणा की थी. नेपाल में Gionee A1 Lite रेड, ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत करीब 16,869 रुपये है.

Gionee A1 Lite में 5.3 इंच HD डिस्प्ले है. इसमें ओक्टा-कोर MediaTek MT6753 प्रोसेसर मौजूद है. 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर है.ये स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. Amigo 4.0 UI के साथ एंड्रॉयड 7.0 Nougat मौजूद है.

इसमें LED फ्लैश के साथ 13MP रियर और 20MP फ्रंट कैमरा है.  Gionee A1 Lite में 32GB इटंरनल स्टोरेज है. 4,000 mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी मोर्चे पर, Gionee A1 Lite 4G, Wi-Fi, GPS/AGPS, माइक्रो USB, 3.5mm ऑडियो जैक और ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट करता है.  

Gionee A1 का लाइट वर्जन है Gionee A1 Lite. इस साल मार्च में Gionee A1 को भारत में लॉन्च किया गया था.

Gionee A1 में 5.5 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले है. इसमें क्वॉड-कोर MediaTek 6755 Helio P10 प्रोसेसर काम करता है. 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और  4,010 mAh की बैटरी है. 13 MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा है. 

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo