गीकबेंच लिस्टिंग से हुई पुष्टि, Nokia X(6) में मौजूद होगा स्नैपड्रैगन 636

गीकबेंच लिस्टिंग से हुई पुष्टि, Nokia X(6) में मौजूद होगा स्नैपड्रैगन 636
HIGHLIGHTS

Nokia X6 को सिंगल कोर टेस्ट में 1332 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4892 पॉइंट्स मिले हैं।

HMD ग्लोबल जल्द ही अपना Nokia X स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। डिवाइस के लॉन्च से पहले ही डिवाइस के बारे में लगभग सभी जानकारी सामने आ चुकी है। अब गीकबेंच पर भी डिवाइस को स्नैपड्रैगन 636 के साथ देखा जा चुका है।

गीकबेंच पर मिला यह स्कोर

इस आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट पर देखा जा चुका है, यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो, 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 636 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 1.61GHz है। Nokia X6 को सिंगल कोर टेस्ट में 1332 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4892 पॉइंट्स मिले हैं। यह स्कोर अन्य फोन्स के बराबर ही है जो स्नैपड्रैगन 636 द्वारा संचालित है।

स्पेसिफिकेशंस

Nokia X6 स्मार्टफोन में 5.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी और इसके टॉप पर एक नौच मौजूद होगा। डिवाइस को दो वेरिएन्ट्स 3GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में 3,000mAh की बैटरी, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा।

हैंड्स-ऑन विडियो से मिली ये जानकारी

कुछ समय पहले कंपनी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में Nokia X स्मार्टफोन को दिखाया था। इवेंट से एक हैंड्स ऑन विडियो सामने आया था जिससे स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन का पता चला है। डिवाइस में 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच मौजूद है और डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर मौजूद साइड बेज़ेल्स स्लिम हैं और डिवाइस का बैक ग्लास से बनाया गया है।

नौच डिज़ाइन में मौजूद होंगे ये सेंसर्स

पिछले लीक्स के अनुसार डिवाइस के नौच डिज़ाइन में इयरपीस, फ्रंट कैमरा और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद होंगे। फोन के रियर पैनल पर वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। डिवाइस के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन बटन मौजूद होगा और बॉटम में चार्जिंग पोर्ट जगह लेगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo