सैमसंग का पहला 5G स्मार्टफोन Galaxy S10 हो सकता है जो Snapdragon 855 के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि नए साल के पहले चरण में इसे लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि वह डिवाइस कौन सा होगा।
Samsung और Verizon की घोषणा कर दी है की दोनों ही अपना पहला कमर्शिअल 5G फ़ोन लाने वाले है जो Snapdragon 855 processor पर काम करेगा। कंपनी के मुताबिक 2019 के पहले चरण में ही यह डिवाइस का लॉन्च हो सकता है। वैसे तो कंपनी की तरफ से फिलहाल इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया है कि यह डिवाइस कौन सा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Galaxy S10 हो सकता है या फिर इसी स्मार्टफोन का कोई नया एडिशन भी हो सकता है।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
वहीं दूसरी ओर Qualcomm ने 2019 flagship android फ़ोन्स के लिए अपने अगले जनरेशन के Snapdragon processor की घोषणा कर दी है जो Snapdragon 855 है। Qualcomm Maui, Hawaii में अपना तीसरा तीन दिवसीय सालाना Snapdragon Tech Summit होस्ट किया है जहाँ, Snapdragon 855 के बारे में बताया गया। क्वालकॉम की घोषणाओं के साथ ही 2019 में लॉन्च होने वाले डिवाइस का खुलासा हुआ। जिसमें Galaxy S10 शामिल हो सकता है कर यह भी हो सकता है कि कंपनी का कोई एक वैरिएंट 5G को सपोर्ट करे।
Samsung का अभी S10 सीरीज़ के फ़ोन्स का खुलासा करना बाकी है। ऐसा लगता है की साउथ कोरियाई मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी ट्रडिशन फॉलो करते हुए Galaxy S10 का खुलासा फरवरी 2019 में होने वाले Mobile World Congress में ही करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सैमसंग ने अपने ज़्यादातर flagship Galaxy S phones को Mobile World Congress के एक दिन पहले ही लॉन्च किया है।
Samsung Electronics America में Mobile Product Strategy और Marketing के सीनियर वाईस प्रेज़िडेंट Justin Denison ने कहा है कि Verizon जैसे इनोवेटिव पार्टनर्स के साथ काम करके उन्हें बहुत ही गर्व का अनुभव हो रहा है और साथ ही उनकी ये पार्टनरशिप लोगों को एक ऐसा फ़ोन उपलब्ध कराएगी जो उनके काम करने का तरीका बदल देगा। माना जा रहा है कि Galaxy S10 अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है जो ultrasonic sensor को सपोर्ट कर सकता है।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile