कम कीमत में इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन, तगड़े फीचर और धांसू स्पेक्स से लैस

कम कीमत में इंडिया में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन, तगड़े फीचर और धांसू स्पेक्स से लैस
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने आखिरकार M33 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

स्मार्टफोन में बैक पर क्वाड-कैमरा सेटअप है और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W चार्जिंग के लिए सपोर्ट करती है

गैलेक्सी M33 5G, Redmi Note 11 Pro, Moto G71 और अन्य को टक्कर देने में सक्षम है

सैमसंग ने आखिरकार M33 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन गैलेक्सी एम सीरीज़ में सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, यह खासतौर पर कम प्राइस पर स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए है। Samsung Galaxy M33 5G कंपनी के अपने 5nm ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में बैक पर क्वाड-कैमरा सेटअप है और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W चार्जिंग के लिए सपोर्ट करती है। गैलेक्सी M33 5G, Redmi Note 11 Pro, Moto G71 और अन्य को टक्कर देने में सक्षम है। 

इसे भी पढ़ें: KGF 2 की Advance Ticket Booking इन शहरों में शुरू, देखें आपका शहर लिस्ट में है या नहीं

Galaxy M33 5G india launch

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G: कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G की कीमत 6GB+128GB वैरिएंट के लिए 18,999 रुपये है। एक और 8GB+128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत 20,499 रुपये है। हालाँकि, दोनों वेरिएंट पर छूट मिलेगी क्योंकि सैमसंग फोंस को प्रोमोशनल ऑफर के तौर पर इन्ट्रोडक्टरी प्राइस में मात्र 17,999 रुपये  और 19,999 रुपये क्रमश: में सेल करने वाला है। सैमसंग ने यह खुलासा नहीं किया है कि इन्ट्रोडक्टरी प्राइस कब उपलब्ध होने वाला है। Samsung Galaxy M33 को ग्रीन और ब्लू सहित दो रंगों में पेश किया गया है। फोन 8 अप्रैल से सैमसंग ऑनलाइन स्टोर की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के स्पेक्स और फीचर 

सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी में 6.6 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन एक अनाम ऑक्टा-कोर 5nm Exynos प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में आपको 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिल रही है। गैलेक्सी एम33 भी रैम प्लस फीचर के साथ आता है, जो अपने इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके स्मार्टफोन की रैम को 8GB से 16GB तक बढ़ा सकता है।

Galaxy M33 5G india launch

यह भी पढ़ें: कैसे Rs 9,999 वाला Redmi 9i Sport मिलेगा Rs 7,399 में, देखें Flipkart का यह ऑफर

कैमरा डिपार्टमेंट में, गैलेक्सी M33 5G में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f / 1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120-डिग्री फील्ड के साथ 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है, इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और f/2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह भी पढ़ें: Vi के 327 रुपये और 329 रुपये वाले प्लान में क्या है अंतर, देखें कौन सा प्लान है ज्यादा बेहतर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo