फ्लिपकार्ट पर Infinix Smart 3 Plus हुआ स्पॉट, 23 अप्रैल को हो सकता है लॉन्च
डिवाइस ट्रिपल कैमरा से हो सकता है लैस
Vivo V15 Pro को Infinix Smart 3 Plus दे सकता है टक्कर
हाल ही में Infinix Smart 3 Plus को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर स्पॉट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर Infinix Smart 3 Plus का एक पोस्टर उतारा गया है जहां फ़ोन के साथ ही Infinix Smart 3 Plus के कई खास स्पेक्स की भी जानकारी दी गयी हैे। फ्लिपकार्ट पर जारी पोस्टर के मुताबिक Infinix Smart 3 Plus 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। Infinix का यह नया डिवाइस ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
Surveyऐसे में यह बाकी पहले से ही मार्किट में मौजूद ट्रिपल कैमरा के साथ आने वाले फ़ोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। Infinix Smart 3 Plus को भारत में एक बजट फ़ोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका ट्रिपल कैमरा ही इस फ़ोन की खासियत है। इसके साथ ही बजट फ़ोन होने के साथ इस फ़ोन के फीचर्स खास हो सकते हैं। अब खास स्पेक्स में इसकी कम कीमत भी बाकी बजट फ़ोन्स को टक्कर दे सकती है। हालांकि अभी इस फ़ोन की कीमत का आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है।
Smart 3 Plus के डिज़ाइन की बात करें तो यह एक phablet की तह दिखता है जिसमें 6.4 इंच डिस्प्ले वाटर ड्राप नौच के साथ आ सकती है। ऐसे में इससे फुल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस यूज़र्स को मिल सकेगा। इसमें दमदार बैटरी के साथ यह फ़ोन Pie OS पर रन कर सकता है। इस तरह यह डिवाइस Samsung Galaxy A50, Samsung Galaxy M30, Vivo V15 Pro, Samsung Galaxy A7 2018 और Samsung Galaxy A9 2018 को टक्कर दे सकता है।
फेसबुक पेज के मुताबिक भी यह फ़ोन ट्रिपल रियरकैमरा के साथ एक अच्छी कीमत में आ सकता है। इसके साथ ही इसमें कंपनी नाइट फोटोग्राफी को भी शामिल कर रही है जिससे यूज़र्स को काफी शानदार एक्सपीरियंस मिल सके। साथ ही फ़ोन की बड़ी डिस्प्ले और आकर्षक डिज़ाइन भी यूज़र्स को लुभा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile