स्मार्टफोन खो जाने पर हो सकता है पैसे का बड़ा नुकसान, UPI को ऐसे डिसेबल करें

स्मार्टफोन खो जाने पर हो सकता है पैसे का बड़ा नुकसान, UPI को ऐसे डिसेबल करें
HIGHLIGHTS

मोबाइल फोन जितनी काम की चीज है उतना ही नुकसान भी दे सकता है

मोबाइल फोन चोरी हो जाने पर सबसे पहले FIR कराएं

पैसे के नुकसान को बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले डिसेबल कर दें UPI

स्मार्टफोन पूरा दुनिया में ही बेहद उपयोग होने वाली चीज है। मोबाइल फोन जितनी काम की चीज है उतना ही नुकसान भी दे सकता है। थोड़ी सी लापरवाही भी आपके बैंक अकाउंट खाली कर सकती है। स्मार्टफोन को हम हमेशा ही अपने पास रखते हैं लेकिन अगर गलती से भी फोन छूट जाए या खो जाए तो ये काफी भारी पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें: भारत में इस कीमत में आएंगे OnePlus के ये तीन नए डिवाइस, 7 फरवरी को उठेगा पर्दा

आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि अगर स्मार्टफोन खो गया है या चोरी हो गया है तो क्या करना चाहिए। इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप बड़ी मुस्किल को टाल सकते हैं। 

स्मार्टफोन का उपयोग अब हम डिजिटल पेमेंट के लिए करते हैं। यही वजह है कि निजी जानकारी के साथ-साथ वित्तीय जानकारियां भी इस छोटे से गैजेट में सिक्योर होती हैं। इन जानकारियों का लीक हो जाना बड़ी मुसीबत का जरिया बन सकता है। अगर आपका फोन खो जाता है तो सबसे पहले UPI को डिसेबल करें। 

disable UPI

अगर आपका UPI डिसेबल हो जाता है तो आपके बैंक अकाउंट से UPI के जरिए पेमेंट नहीं हो सकेगी। UPI को रिलेटेड बैंक से ही डिसेबल किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: मात्र ₹5699 में Redmi A1 को बनाएं अपना, देखें कैसे पा सकते हैं धाकड़ डिस्काउंट?

स्मार्टफोन खो जाने पर यूपीआई को ऐसे करें डिसेबल

  • सबसे पहले किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से अपने बैंक के कस्टमर केयर सर्विस नंबर पर कॉल करें। 
  • कस्टमर केयर को इसकी जानकारी दें और इसके बाद मोबाइल नंबर को ब्लॉक की रिक्वेस्ट डालें। 
  • बैंक अकाउंट से फोन को ब्लॉक करवाएं। इसके बाद खोए हुए स्मार्टफोन में मौजूद सिम से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा। 
  • अपना UPI भी डिसेबल कर दें। 
  • सबसे जरूरी बात यह है कि मोबाइल फोन खो जाने पर इसकी FIR जरूर कर दें। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo