Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन

HIGHLIGHTS

Pixel 3 XL बाकी फ़ोन्स से अलग रहा, जिस तरह से इस डिवाइस ने यूजेबिलिटी को सुधारकर उसे यूज़र्स के और भी बेहतर बनाया है। इसके साथ ही हार्डवेयर की तरफ कंपनी ने कुछ खास ध्यान नहीं दिया। एक बेहतर हाई-एंड स्मार्टफोन को उसकी रॉ परफॉरमेंस के साथ इस पर भी परखा जाता है कि उसमें रिसोर्सेज का किस तरह से इस्तेमाल किया गया है।

Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन

2018 में जहाँ display notch मोबाइल फ़ोन्स में mainstream रहा है वहीं कई प्रीमियम फ्लैग्शिप स्मार्टफोन्स भी देखने को मिले। एप्पल के डिस्प्ले नॉच, को कॉपी करने के बाद लगभग सारे ब्रांड्स ने डिस्प्ले नॉच को फॉलो किया। इस सेगमेंट में OnePlus सबसे पॉपुलर रहा लेकिन इसके बाद भी हमें विनर ढूढ़ने में काफी परेशानी हुई कि किसे बेस्ट  हाई-एंड स्मार्टफोन का ख़िताब दिया जाए। इसके साथ ही LG G7+ ThinQ और Nokia 8 Sirocco ने अपने डिज़ाइन और हार्डवेयर से हमारी कठिनाई को और भी बढ़ा दिया जो कि एक एवरेज प्राइस टैग के साथ उपलब्ध हैं। जैसा कि हम प्राइस को महत्व न देकर परफॉरमेंस पर फोकस करते हैं, इनदोनो फ़ोन्स को premium flagship segment की कैटेगरी में रखा गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

2018 Zero1 Award Winner OnePlus 6T (Review)

OnePlus 6T मिड रेंज  कैटेगरी में आने के साथ ही इस साल लॉन्च होने वाले  फ़ास्ट Android phones में से एक है। OnePlus 6 में एक ही सॉफ्टवेयर होने के बावजूद OnePlus 6T इससे तीन परसेंट ज़्यादा दमदार है। इसके साथ ही OnePlus 6T 25 परसेंट ज़्यादा OnePlus 5T से फेस्ट है जो कि पिछले साल इस कैटैगोरी में  Zero1 winner रह चुका है। पॉलिशड UI के साथ सॉफ्टेवयर की मदद से ऐसा कम संभव है कि यह फ़ोन महीनों इस्तेमाल के बाद भी स्लो हो सकता है। यह गेमिंग के लिहाज़ से भी एक बेहतर स्मार्टफोन है जिसपर PubG Mobile गेम भी खेला  भी आसानी से। इस इस प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन में आपको water resistance और expandable storage जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं जो बाकी फ़ोन्स में शायद इसी कीमत में न मिलें। वजह है कि परफॉरमेंस और फीचर के साथ यह फ़ोन Zero1 Awards 2018 का विनर है।

Runner up Asus Zenfone 5z (Review)

iPhone X की तरह ही दिखने वाला Asus Zenfone 5z ने भी परफॉरमेंस टेस्ट में OnePlus 6 को टक्कर दी है। Zenfone 5z में Snapdragon 845 के AI Engine के साथ वो सभी खूबियां हैं जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होनी चाहिए। वहीं OnePlus 6T की तुलना में परफॉरमेंस के मामले में थोड़ा सा पीछे  पड़  जाने की वजह से यह विनर होने से चूक गया।

Best Buy Poco F1 (Review)

Poco F1 एक शानदार फ्लैगशिप फ़ोन है जो Snapdragon 845, 8GB RAM और 256GB storage के साथ आता है। स्मार्टफोन के polycarbonate body, thick bezels और buggy software से ऐसा लगता है कि इसकी कीमत कम रखने के लिए ऐसा किया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस हर तरीके से बेहतर है और इसी वजह से Zero1 Best Buy award 2018 में शामिल है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo