6GB रैम से लैस Cool Play 6 अब आया इस नई खासियत के साथ

HIGHLIGHTS

6GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है ये स्मार्टफोन

6GB रैम  से लैस Cool Play 6 अब आया इस नई खासियत के साथ

Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफोन अब शीन ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है. आप इसे अमेज़न से डिस्काउंट रेट में खरीद सकते हैं. अमेज़न पर ये फोन 17% के डिस्काउंट पर 14,999 रुपये में मिल रहा है. फ्री डिलीवरी और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी मौजूद है. इसके अलावा EMI पर भी आप इस फोन को खरीद सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है. इसमें 13+13MP का प्राइमरी कैमरा ऑटो फोकस, डिजिटल ज़ूम, HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ है, जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का है. फोन का डिस्प्ले 1920×1080 रिजॉल्यूशन के साथ 5.5 इंच का है. इसमें एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंगसिस्टम काम करता है. 1.95GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 MSM8976SG ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.
 
इस डिवाइस की 1 साल की मैन्यूफैकचर वारंटी है और एक्सेसरीज की 6 महीने की वारंटी है. ये डुअल सिम सपोर्टिव स्मार्टफोन है और फोन की बैटरी 4000mAh की है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo