Coolpad A1 और Coolpad Mega 4A भारत में हुए लॉन्च, खासतौर से ऑफलाइन सेल के लिए होंगे उपलब्ध

Coolpad A1 और Coolpad Mega 4A भारत में हुए लॉन्च, खासतौर से ऑफलाइन सेल के लिए होंगे उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Coolpad A1 और Coolpad Mega 4A की कीमत क्रमश: Rs 5,499 और Rs 4,299 है।

Coolpad ने बजट सेगमेंट में दो नए फोंस CoolPad A1 और Coolpad Mega 4A लॉन्च किए हैं, ये स्मार्टफोंस खासतौर से ऑफलाइन उपलब्ध होंगे। Coolpad A1 और Coolpad Mega 4A की कीमत क्रमश: Rs 5,499 और Rs 4,299 है। Coolpad A1 स्मार्टफोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जो कर्व्ड बैक के साथ आती है और इसे गोल्ड कलर फिनिश दिया गया है। डिवाइस के बैक पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, वहीं सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Coolpad A1 एंड्राइड 7.1 नौगट पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 12 अप्रैल से 3000 मल्टी-ब्राण्ड रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे जिनमें आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा और दिल्ली NCR के स्टोर्स शामिल हैं। Paytm मॉल पर इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स

इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 210 1.1Ghz क्वाड-कोर चिपसेट, 2GB रैम, 16GB स्टोरेज और 2,500mAh की बैटरी मौजूद है। इस डिवाइस में 4G कनेक्टिविटी भी शामिल की गई है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Coolpad Mega 4A में भी 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है यह डिवाइस गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध है। यह डिवाइस 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है तथा एंड्राइड 7.1 नौगट पर काम करता है। इस डिवाइस में spreadtrum SC 9832 चिपसेट मौजूद है जो कि एक 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस डिवाइस में 1GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है और यह डिवाइस 2,000mAh की बैटरी से लैस है। यह डिवाइस भी 12 अप्रैल से ऊपर बताए गए राज्यों में उपलब्ध होगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo