HMD ग्लोबल ने नोकिया मोबाइल फैन्स के लिए लॉन्च किया कॉन्टेस्ट

HMD ग्लोबल ने नोकिया मोबाइल फैन्स के लिए लॉन्च किया कॉन्टेस्ट
HIGHLIGHTS
  • इस कॉन्टेस्ट में सभी इंस्टाग्राम यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं.

Nokia 3310 भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. इस फीचर फोन की लॉन्चिंग से पहले HMD ग्लोबल ने नोकिया फैन्स के लिए एक कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है. इस कॉन्टेस्ट में इंस्टाग्राम पर नोकिया को फॉलो करने वाले यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं. 

इस कॉन्टेस्ट में सभी इंस्टाग्राम यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए #3310art और @NokiaMobile को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना होगा. यह कॉन्टेस्ट बुधवार, 10 मई रात 23:59 बजे तक मान्य रहेगा. 

इस कॉन्टेस्ट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नोकिया वेबसाइट पर जा सकते हैं.  HMD ग्लोबल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Pekka Rantala ने कहा कि नोकिया फैन्स ने Nokia mobiles को जो सपोर्ट दिया है इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं .

आपको बता दें Nokia ने MWC 2017 में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स और एक पुराने फीचर फोन 3310 को नए कलेवर में पेश किया था. अब HMD ग्लोबल जल्द ही भारत में नोकिया 3310 समेत अन्य स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.  

इमेज सोर्स 

Ambuj Shukla
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Digit.in
Logo
Compare items
  • Mobile Phones (0)
  • Laptops (0)
Compare