ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी लीप, इस नए स्मार्टफ़ोन में आप 9 नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है.
ब्लैकबेरी ने अपने परिवार में एक और स्मार्टफ़ोन को शामिल किया है. आज ब्लैकबेरी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी 'लीप' को लांच किया है. ब्लैकबेरी ने अपने नए स्मार्टफ़ोन को काफी समय बाद लांच किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन के साथ ब्लैकबेरी ने एक नए फीचर को जोड़ा है, जिसे हम वर्चुअल सिम टेक्नालॉजी के नाम से जानेंगे, इस तकनीक के माध्यम से आप एक फोन में 9 नंबर प्रयोग कर सकते हैं. आप इस तरह की तकनीक के बारे में शायद पहली बार ही सुन रहे होंगे. कंपनी ने अभी लीप की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, परन्तु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से यह कहा जा सकता है कि जून से यह बाज़ारों में मिलना शुरु हो जाएगा.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
ब्लैकबैरी ने अपने इस स्मार्टफोन को 5- इंच 1280x720p की एचडी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया है. अगर इसके बढ़िया डिज़ाइन की बात करें तो इसे खासतौर पर युवा स्टार्टअप के लिए बनाया गया है. इसके साथ ही इसमें 1.5GHz, क्वाल-कॉम प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, और अगर इसमें आप इजाफा करना चाहते हैं तो आप इसे 128 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं. तो साफ़ हो जाता है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है. इसके साथ-साथ आपको इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आप 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं.
इसकी एक और खासियत की अगर बात करें तो ब्लैकबेरी के इस प्रोफेशनल स्मार्टफोन में ब्लैकबैरी असिस्टेंट और ब्लैकबैरी हब पहले से ही प्री इन्स्टॉल्ड है. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि जून से यह स्मार्टफ़ोन बाज़ारों में मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ हम बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कंपनी द्वारा कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के माध्यम से कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 20000 रुपये के आस पास हो सकती है.