बड़ी-दमदार बैटरी वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये विकल्प हैं खास आपके लिए…

बड़ी-दमदार बैटरी वाला फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये विकल्प हैं खास आपके लिए…
HIGHLIGHTS

Tecno, Samsung आदि के फोंस हैं शामिल

बड़ी बैटरी वाले फोंस की तलाश यहां होगी खत्म

ये पांच फोंस बड़ी बैटरी के साथ ऑफर करते हैं बढ़िया स्पेक्स

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हर कुछ समय में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं और इन फोंस को हर सेगमेंट में एक से बढ़ कर एक फीचर के साथ पेश किया जाता है। स्मार्टफोंस की बैटरी हमेशा ही एक बड़ी हाइलाइट होती है। और आज हम ऐसे ही कुछ फोंस की बात कर रहे हैं जो दमदार बैटरी के साथ अपके फोन को हमेशा अपके साथ बनाए रखते हैं। अगर आप एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो ये विकल्प आपके लिए हैं।  

यह भी पढ़ें: फ्री OTT बेनेफिट पाने के लिए Airtel यूजर्स चुनें ये प्लान, जो आते हैं 500 रुपये से कम में

Tecno Pova 3 

टेक्नो पोवा 3 पहला टेक्नो फोन है जिसमें 7000mAh की बैटरी है। इससे पहले कभी किसी फोन में इतनी ताकतवर बैटरी नहीं थी। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए माली जी55 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। टेक्नो पोवा 3 में 6.9 इंच का फुल एचडी+ डॉट इन डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

tecno pova 3

Samsung Galaxy F13 

Samsung Galaxy F13 में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 850 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस के स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर काम करता है और इसे 6,000mAh बैटरी व 15W फास्ट चार्जिंग के साथ काम करता है। 

Redmi 10

redmi 10

फोन के फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नौच के अंदर मौजूद है। डिवाइस में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल रही है जो HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। स्क्रीन को कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। रेडमी 10 (Redmi 10) स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है और फोन में 6000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: Crossbeats ने नए TWS Slide को बढ़िया डिजाइन के साथ किया लॉन्च

Samsung Galaxy F22

Samsung Galaxy F22 को एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.4-इंच की HD+ sAMOLED infinity U डिस्प्ले मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको जैसे कि हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि मीडियाटेक Helio G80 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन में आपको 6GB तक की रैम भी मिल रहा है। 

Samsung Galaxy F22 मोबाइल फोन में आपको एक 6000mAh क्षमता की बैटरी 25W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: Redmi K50i पर धड़ाधड़ चला Jio 5G, स्पीड जानकार हो जाएंगे हैरान

Infinix Hot 12 Play

Infinix Hot 12 Play में 6.82 इंच की IPS TFT टचस्क्रीन दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और रेज़ोल्यूशन 720×1612 पिक्सल है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले मिल रही है जिसमें ड्यूल फ्लैश के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Hot 12 Play एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित XOS सॉफ्टवेयर पर काम करता है। डिवाइस Unisoc T610 प्रॉसेसर, 4GB रैम (3GB VRAM), 64GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी के साथ आया है।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo