FCC Listing में सामने आया Asus ZenFone 6, डिज़ाइन का खुलासा

FCC Listing में सामने आया Asus ZenFone 6, डिज़ाइन का खुलासा
HIGHLIGHTS

FCC वेबसाइट पर दिखा Asus ZenFone 6

Snapdragon 855 SoC से लैस हो सकता है फ़ोन

जल्द ही आसुस अपने लेटेस्ट और अपकमिंग स्मार्टफोन Asus ZenFone 6 को लॉन्च करने वाला है और उम्मीद है कि यह फ़ोन 16 मई तक लॉन्च किया  सकता है। वही लॉन्च से पहले ही Federal Communication Commissions (FCC) वेबसाइट पर यह फ़ोन स्पॉट हो चुका है। Asus ZenFone 6 FCC  मुताबिक लेटेस्ट Snapdragon 855 प्रोसेसर, ड्यूल -सिम स्लॉट और इंटीग्रेट ड्यूल कैमरा से लैस हो सकता है। वहीँ हाल ही में Asus ZenFone 6 के रेंडर्स भी लीक हुए थे जिससे यह माना जा रहा था कि फ़ोन का कोई भी एक वैरिएंट ड्यूल dual-slider design के साथ आ सकता है।

आधिकारिक लॉन्च से पहले Asus ZenFone 6 की FCC लिस्टिंग से इस चला है कि फोन SM \8150 बेसबैंड प्रोसेसर के साथ आ सकता है यानी डिवाइस स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। लिस्टिंग ने डिवाइस के स्केमैटिक को भी शेयर किया है जिससे इस बात का पता चलता है कि फोन के बीच में ड्यूल कैमरा सेटअप और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

वहीँ लेबल से इस बात का भी पता चला है कि ZenFone 5Z की तरह ZenFone 6 फोन भी 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके अलावा दो IMEI नंबर भी इस बात का संकेत दे रहे हैं कि डिवाइस ड्यूल सिम स्लॉट सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही डिवाइस में नॉचलेस और होल-लेस डिस्प्ले स्क्रीन हो सकती है।

हाल ही में सामने आई  AnTuTu listing से इस बात का पता चला था कि यह फोन Android 9 Pie, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ Adreno 640 GPU, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि डिवाइस का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo