Asus Zenfone 5 का रेंडर लीक, 18:9 डिस्प्ले से लैस हो सकता है ये डिवाइस

HIGHLIGHTS

5.7 इंच डिस्प्ले और एल्यूमीनियम बॉडी से लैस हो सकता है ये स्मार्टफोन

Asus Zenfone 5 का रेंडर लीक, 18:9 डिस्प्ले से लैस हो सकता है ये डिवाइस

Asus ने 27 फरवरी को बार्सिलोना में Zenfone 5 की घोषणा निर्धारित की है, और जिस तरह से कंपनी आमतौर पर काम करती है, हो सकता है कि कि यह सिर्फ एक Zenfone 5 नहीं होगा. फ्लिपकार्ट दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि Zenfone 5 के कुछ स्पेक्स के बारे में खुलासा हो गया हैं, जिसके मुताबिक Zenfone 5 एल्यूमीनियम बॉडी से लैस होगा. फोन का डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 5.7 इंच का होगा. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि ये कौन सा मॉडल होगा.

वैसे माइक्रो USB पोर्ट देख कर ये एक फ्लैगशिप डिवाइस नहीं लग रहा है. फिर भी इसमें मौजूद डुअल रियर कैमरा इस ओर संकेत करता है कि ये कोई लो-एंड फोन फोन नहीं होगा.

असुस ने पहले भी डुअल रियर कैमरे से लैस फोन लॉन्च किये हैं. हालांकि इस जेनरेशन में 2 सेंसर्स साइड बाई साइड की जगह वर्टिकली अरेजन्ड हैं. वैसे ये सिर्फ टीजर है, अभी डिवाइस के अनावरण में 3 हफ्ते बाकी है, इसके बाद ही पता चलेगा कि वास्तव में ये स्मार्टफोन कैसा है.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo