एप्पल ने IOS 9.2 अपडेट में एप्पल प्ले म्यूजिक के साथ कुछ फीचर्स जोड़े हैं. अब आप एप्पल की म्यूजिक सर्विस में गाने ऑफलाइन सेव कर सकते हैं. एप्पल म्यूजिक में अब आप नया प्ले लिस्ट बना सकते हैं. इसके साथ ही इसमें मौजूद न्यूज ऐप को भी कई बदलावों के साथ पेश किया गया है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने IOS का नया वर्जन IOS 9.2 पेश किया है. इससे पहले एप्पल की डिवाइसेस IOS 9 पर काम कर रही थी. IOS 9.2 में यूजर इंटरफेस में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, हालाँकि कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इसके साथ ही जानकारी दे दें कि कंपनी का दावा है कि, IOS 9.2 ज्यादा सुरक्षित है. यह IOS 9 से भी ज्यादा सुरक्षित है. साथ में ही इसमें IOS 9 में मौजूद कमियों को भी दूर किया जाने का दावा किया गया है.
इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. एप्पल ने IOS 9.2 अपडेट में एप्पल प्ले म्यूजिक के साथ कुछ फीचर्स जोड़े हैं. अब आप एप्पल की म्यूजिक सर्विस में गाने ऑफलाइन सेव कर सकते हैं. एप्पल म्यूजिक में अब आप नया प्ले लिस्ट बना सकते हैं. इसके साथ ही इसमें मौजूद न्यूज ऐप को भी कई बदलावों के साथ पेश किया गया है. न्यूज ऐप में अब आपको टॉप न्यूज स्टोरी का विकल्प मिलेगा
इसके अलावा इसमें मेल ड्रॉप फीचर भी शामिल किया गया है.इसके जरिए से आप सेंट मेल में बड़ी फाइल को अटैच कर सकेंगे. इसके साथ ही इसमें USB कैमरा अडैपटर सपोर्ट है.