Apple ने लिया सबसे बड़ा फैसला, अब इन फोंस की सर्विस नहीं करेगी कंपनी, देखें ऐसा निर्णय क्यूँ

Apple ने लिया सबसे बड़ा फैसला, अब इन फोंस की सर्विस नहीं करेगी कंपनी, देखें ऐसा निर्णय क्यूँ
HIGHLIGHTS

Apple अब से चोरी हो चुके या घूम हो चुके iPhones को किसी भी रूप में ठीक या रिपेयर नहीं करने वाला है

रिपोर्ट में एक इंटर्नल नोटिस का हवाला देते हुए कहा गया है कि Apple ऐसे किसी भी iPhone की मरम्मत नहीं करेगा जिसके गुम होने या GSMA डिवाइस रजिस्ट्री में चोरी होने की सूचना मिली हो

इसके पीछे का जो आइडिया है, वह मात्र इतना है कि किसी भी स्थिति में Apple Phones को चोरी होने से रोका जाए

MacRumors की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple अब उन iPhones को रिपेयर करना बंद कर देगा जिन्हें गुम होने या चोरी होने के के रूप में लिस्टेड किया गया है, कुलमिलाकर ऐसा कहा जा सकता है कि Apple अब से चोरी हो चुके या घूम हो चुके iPhones को किसी भी रूप में ठीक या रिपेयर नहीं करने वाला है। रिपोर्ट में एक इंटर्नल नोटिस का हवाला देते हुए कहा गया है कि Apple ऐसे किसी भी iPhone की मरम्मत नहीं करेगा जिसके गुम होने या GSMA डिवाइस रजिस्ट्री में चोरी होने की सूचना मिली हो।

यह भी पढ़ें: अब अलग से खरीदने की जरूरत नहीं, Airtel के इन प्लांस के साथ फ्री में मिलेगा Netflix Subscription, देखें कैसे

क्या है GSMA Device Registry?

apple iphone repair policy change

अगर हम GSMA की वेबसाईट पर जाकर देखें तो पता चलता है कि, mobile industry के बिहाफ पर GSMA मीन ग्लोबल रेजिस्ट्री को ऑपरैट किया जाता है। इससे उन लोगों को मदद मिलती है जो फोन के ओनर हैं, वह यहाँ अपने स्टैटस को रजिस्टर कर सकते हैं। मतलब यहाँ जाकर आप अपने फोन के चोरी होने, किसी भी तरह के फ्रॉड होने या गुम होने के बारे में जानकारी दर्ज कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: मिनटों में जानें पिछले 6 महीने में कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ आपका Aadhaar Card, ये रही डिटेल्स

क्या एप्पल पहले चोरी हुए या गुम हुए Phones को रिपेयर करता था?

इसके जवाब में कहा जा सकता है कि हाँ भी और न भी। एप्पल अभी तक तभी किसी भी चोरी किए हुए या गुम हुए फोन को रिपेयर करता था, जब उस फोन में Find My Phone Feature Activated हो। हालांकि किसी भी फोन में अगर यह फीचर Active नहीं होता है तो Apple उस फोन को रिपेयर नहीं करता है। अगर हम एप्पल के सपोर्ट पेज पर देखें तो यहाँ एप्पल ने दाफ़ तौर पर इशारा किया हुआ है कि, “अगर आप किसी भी कारण से अपने फोन में Find My Phone को टर्न ऑफ करके रख रहे हैं तो Apple आपके डिवाइस की सर्विस नहीं करने वाला है। 

यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

apple iphone repair policy change

कैसे Apple के नए कदम से लोगों को मिलेगी राहत 

अगर हम 9to5Mac की रिपोर्ट पर गौर करें तो इसके पीछे का जो आइडिया है, वह मात्र इतना है कि किसी भी स्थिति में Apple Phones को चोरी होने से रोका जाए। अगर आपने Find My Phone ऑन कर रखा है तो आप पढ़ चुके है कि एप्पल क्या करने वाला है, इसके अलावा अगर आप इसे ऑफ करके रखते हैं तो भी आप जान गए हैं कि आखिर एप्पल ऐसी स्थिति में क्या करता है। 

यह भी पढ़ें: इस देश में लॉन्च हुआ Oppo Reno 7 4G, स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर और 64MP कैमरा से है लैस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo