आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) हर नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। यह आवश्यक पहचान प्रमाणों में से भी एक है। आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) सभी सरकारी कार्यों के लिए इतना ही नहीं लगभग सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आजकल आधार (Aadhaar) नंबर लगभग हर जगह ही पूछा जाने लगा है। ऐसा भी कह सकते है कि आप कहीं भी किसी भी काम के लिए ही क्यूँ न चले जाएँ उस जगह आपको आपके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई (UIDAI)) द्वारा जारी आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में नागरिकों की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज की जाती है। इसका उपयोग पैसे के लेनदेन के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि प्रत्येक भारतीय का बैंक खाता उनके आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) से लिंक होता है। लेकिन चूंकि इन दिनों ऑनलाइन घोटाले बढ़ रहे हैं, इसलिए कई लोग आधार (Aadhaar) के दुरुपयोग को लेकर भी चिंतित हैं। आपकी चिंता भी जायज है, क्योंकि आजकल सच में ऑनलाइन घोटाले बड़े पैमाने पर बढ़ रहे हैं, ऐसे में आपको सुरक्षित रहना बेहद ही जरूरी है। अभी हाल ही में हमने आपको बताया था कि कैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड (Card) और डेबिट कार्ड (Card) को सुरक्षित रख सकते हैं, असल में एक रिपोर्ट के अनुसार मात्र 6 सेकंड के भीतर ही आपके कार्ड्स को हैक किया जा सकता है। यहाँ आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में
यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप जांच सकते हैं कि पिछले छह महीनों में आपके आधार (Aadhaar) का प्रमाणीकरण के लिए कहां उपयोग किया गया है। आइए जानते है कि आखिर कैसे पता किया जा सकता है कि आपका आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) Authentication के लिए कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में...
इसे भी पढ़ें: KGF 2 की Advance Ticket Booking इन शहरों में शुरू, देखें आपका शहर लिस्ट में है या नहीं