एप्पल आईफोन 7 का डिजाइन कंपनी के पिछले फोन से कुछ अलग होगा. इस बार फोन के बैक पैनल में एंटीना बैंड नदारद होगा जो कि आईफोन 6 और आईफोन 6S में कैमरे के ठीक नीचे उपलब्ध है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन आईफ़ोन 7 पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. अब एक ताज़ी जानकारी के अनुसार आईफ़ोन 7 का डिज़ाइन काफी नया होगा. खबर के अनुसार इस बार कंपनी एंडिना बैंड को हटा सकती है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, मैकरूमर्स वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एप्पल आईफोन 7 का डिजाइन कंपनी के पिछले फोन से कुछ अलग होगा. इस बार फोन के बैक पैनल में एंटीना बैंड नदारद होगा जो कि आईफोन 6 और आईफोन 6S में कैमरे के ठीक नीचे उपलब्ध है. कैमरे के नीचे दिया गई ग्रे रंग का पतली सी रबर बैंड को ही एंटीना डिजाइन कहा जाता है. एप्पल के पिछले दोनों मॉडल में यह डिजाइन देखने को मिला है.
हालाँकि, आईफ़ोन 7 का बाकी डिज़ाइन आईफ़ोन 6S के जैसा ही होगा. इसके अलावा फोन में साइड पैनल भी पहले की तरह ही होगा. साथ ही दिखाई गई इमेज में आईफोन 7 का रंग आईफोन 6S के सामन ही है.
इससे पहले सामने आए एक खुलासे में रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स ने दावा किया था कि आईफ़ोन 7 वाटरप्रूफ होगा. साथ ही आईफ़ोन 7 में 3GB रैम भी मौजूद होगी. इसके साथ ही ट्रेंडफोर्स ने बताया है कि, एप्पल साल 2016 में 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन भी ला सकती है.