14 सितंबर के लॉन्च से पहले iPhone 13 सीरीज की कीमत हुई थी लीक, जानें फीचर

14 सितंबर के लॉन्च से पहले iPhone 13 सीरीज की कीमत हुई थी लीक, जानें फीचर
HIGHLIGHTS

Apple चार iPhone लॉन्च करेगा - iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Mini

नई आईफोन 13 सीरीज का 14 सितंबर को कैलिफोर्निया में एक स्ट्रीमिंग इवेंट में अनावरण किया जाएगा।

iPhone 13 सीरीज की कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं

गैजेट लवर्स लंबे समय से ऐपल (Apple)  की नई सीरीज के स्मार्टफोन्स के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। नई iPhone 13 सीरीज 14 सितंबर को कैलिफोर्निया में आयोजित एक स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च होगी। इस नई सीरीज को लेकर अब तक आई खबरों से पता चला है कि iPhone 13 सीरीज में पिछली सीरीज की तरह ही चार स्मार्टफोन होंगे। हालांकि, एक खास मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए आईफोन सीरीज की कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं। यह भी पढ़ें: JioPhone Next Launch: भारत में टला जियो के सस्ते 4G फोन का लॉन्च, अब इस दिन हो सकता है लॉन्च

Apple हब नामक एक ब्लॉग साइट, जो आमतौर पर Apple ब्रांड से विभिन्न गैजेट जानकारी को कवर करती है, नई iPhone series  के बारे में कुछ जानकारी लेकर आई है। पता चला है कि नई सीरीज चार आईफोन बाजार में उतारेगी- आईफोन 13  (iPhone  13), आईफोन 13 प्रो (iPhone  13  Pro), आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone  13 Pro Max), आईफोन 13 मिनी  (iPhone  13 mini)। यह भी पढ़ें:  India के मार्किट में ग़दर मचाने आ रहा है Xiaomi 11 Lite 5G NE, महीने है लॉन्च, देखें डिटेल्स

हालाँकि पिछले कुछ महीनों में नई iPhone series के बारे में रिपोर्टें आई हैं, लेकिन कुछ स्रोतों से रिपोर्ट के मेल खाने की संभावना है। यह भी पढ़ें: Realme X7 Max 5G की कीमत में हुई 6000 रूपए की बड़ी कटौती, लेकिन जल्दी करें समय है लिमिटेड

हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 मोबाइल की कीमत 799 डॉलर हो सकती है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 58,600 रुपये है। हालांकि, भारत में कीमत टैक्स पर निर्भर हो सकती है। iPhone 13 सीरीज के अन्य मॉडलों की कीमत हो सकती है-  यह भी पढ़ें: BSNL IPTV Service: क्या है BSNL की यह सेवा और कैसे करती है काम, देखें डिटेल में

  • आईफोन 13 प्रो (iPhone 13  Pro) मॉडल 999 डॉलर में उपलब्ध हो सकता है। जो भारतीय मुद्रा में करीब 73,300 रुपये है।
  • iPhone 13 Pro Max वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर के आसपास हो सकती है। जो भारतीय मुद्रा में लगभग 80,679 रुपये है।
  • आईफोन 13 मिनी की कीमत 699 डॉलर से शुरू होती है। जो भारतीय मुद्रा में 51,314 रुपये के बराबर है।

iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Mini में क्या है सबसे अच्छा?

विभिन्न स्रोतों के अनुसार, नई iPhone series  में प्रत्येक मॉडल बहुत मजबूत होगा। हालांकि, इनमें iPhone 13 Pro Max का वेरिएंट सबसे एडवांस होगा।

आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का एलईडी डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, आईफोन 13 मॉडल में 6.1 इंच की एलईडी स्क्रीन है। यह भी पढ़ें: Vi ने मार्किट में चलाई ऐसे आंधी, तिनके की तरह उड़ गए एयरटेल-जियो, देखें प्लान्स डिटेल में

आईफोन सीरीज के हर नए स्मार्टफोन में ए15 बायोनिक चिपसेट होगा। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन आईफोन 13 प्रो मैक्स वेरिएंट के मामले में यह सब आपको देखे को मिले वाला है।

नई सीरीज के हर स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी होगी। यह भी ज्ञात है कि इन मॉडलों में 25W फास्ट चार्ज का लाभ हो सकता है।  यह भी पढ़ें: DSLR भी Samsung के 576MP कैमरा सेंसर के आगे भरेंगे पानी, स्मार्टफोन की परिभाषा ही बदल देगा सैमसंग

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo