iPhone 13 Pre-Order: आज से शुरू हो रहे हैं भारत में नए आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर, जानें क्या है तरीका

iPhone 13 Pre-Order: आज से शुरू हो रहे हैं भारत में नए आईफोन के लिए प्री-ऑर्डर, जानें क्या है तरीका
HIGHLIGHTS

iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini को प्री-बुक करने का तरीका

24 सितंबर से शुरू होगी सेल

Rs 69,900 से शुरू हो रही है iPhone 13 सीरीज़ की कीमत

टेक जायंट Apple (एप्पल) ने चार iPhone 13 मॉडल को पेश किया है। फोंस को आज से भारत में प्री-ऑर्डर (Pre-order) के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इन नए iPhones की सेल 24 सितंबर से शुरू हो रही है। नए आईफोंस में iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 mini को शामिल किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: Rs 1,19,900, Rs 1,29,900, Rs 79,900 और Rs 69,900 कर दी गई है। यह भी पढ़ें: Realme ने 3 हज़ार से कम में लॉन्च किया नया स्मार्ट डिवाइस, जानें इसके खास फीचर

कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग वर्चुअल लॉन्च इवेंट में iPhone 13 series के साथ ही Watch 7 series, iPad और iPad Mini को किया गया था। 14 सितंबर को आयोजित किए गए इवैंट में कंपनी ने बताया था कि 17 सितंबर से डिवाइसेज़ के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे। एप्पल की वैबसाइट (Apple website) पर आईफोंस प्री-ऑर्डर के लिए शुरू हो गए हैं। iPhone 13 सीरीज़ की सेल 24 सितंबर से भारत में शुरू की जाएगी। यह भी पढ़ें: 600GB डेटा और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है BSNL का ये रिचार्ज, अन्य बेनेफिट्स कर देंगे हैरान

iPhone 13 Pro

कैसे pre-book करें iPhone 13 series

नए iPhone डिवाइस की हाइप लॉन्च के बाद से शुरू हो गई है। डिवाइस को 17 सितंबर से प्री-बुक किया जा सकता है। यूजर्स एप्पल की वैबसाइट से इसे प्री-बुक किया जा सकता है। डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर आज शाम 5.30 pm से शुरू हो रहे हैं। हालांकि, प्री-ऑर्डर के लिए कोई क्लोजिंग टाइम नहीं है। लिमिटेड डिवाइसेज़ ओपनिंग के कुछ घंटों में शुरू में खत्म हो सकते हैं। यह भी पढ़ें: कहीं 5G Phone खरीदना बन न जाए सबसे बड़े घाटे का सौदा… क्या सही है 5G फोन खरीदना?

iPhone 13 Features (iPhone 13 फीचर्स)

जैसा कि अफवाहों मिल से पता चला है, iPhone 13 एक नए पोर्ट्रेट सिनेमैटिक वीडियो फीचर के साथ आता है जो EIS का उपयोग करता है जिसे Warp कहा जाता है। फीचर अनिवार्य रूप से वीडियो रिकॉर्ड करते समय बेकग्राउंड को धुंधला यानी ब्लर करने की अनुमति देता है। नाइट मोड को भी अपग्रेड किया गया है, और पिक्सेल के एस्ट्रोफोटोग्राफी फीचर के समान ही यह नए एल्गोरिदम के साथ नाइट स्काई के बेहतर शॉट्स को प्रस्तुत करने में सक्षम होगा। यह भी पढ़ें: 2.5GB डेली डेटा (Data) वाला ये Airtel Plan है कमाल का, देखें Jio और Vi के पास क्या है

how to pre-book iphone 13

एक नए फीचर के  तौर पर इसमें  एक नए सैटेलाईट फीचर को जोड़ा गया है जो उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ क्षेत्रों में विमान दुर्घटना जैसी किसी भी दुर्घटना के दौरान शोर्ट इमरजेंसी टेक्स्ट भेजने और एसओएस सिग्नल भेजने की अनुमति देगा। यह फीचर पूरे iPhone 13 रेंज में एम्बेड किया जाएगा, हालांकि इसे अभी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, लेकिन आने वाले महीनों में इसे रोल आउट कर दिया जाएगा। यह फीचर मददगार होगा, क्योंकि यह यूजर्स को बिना सेल्युलर कवरेज के कहीं से भी कॉल करने की सुविधा देगा। यह भी पढ़ें: कम हो रही हैं इंतज़ार की घड़ियाँ, Xiaomi 22 सितम्बर को इंडिया में ला रहा है सस्ते स्मार्ट टीवी

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo