बजट 2018 के प्रभाव से एप्पल ने बढ़ाई डिवाइसों की कीमत, iPhone SE की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

बजट 2018 के प्रभाव से एप्पल ने बढ़ाई डिवाइसों की कीमत, iPhone SE की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
HIGHLIGHTS

अब iPhone 8 Plus और iPhone 8 की कीमत क्रमश: 77,560 और 67,940 रुपये से शुरू होती है.

भारत में अब iPhone X की शुरुआती कीमत 95,390 रुपये, जबकि iPhone 8 Plus और iPhone 8 की कीमत अब क्रमश: 77,560 और 67,940 रुपये से शुरू होती है. अमेज़न पर Rs 10,000 के अंदर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोंस

 

साल 2018 के यूनियन बजट की घोषणा के बाद एप्पल ने अपने डिवाइसों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसा इसलिये किया गया है क्योंकि 2018-19 के यूनियन बजट में फोंस पर आयात शुल्क (इंपोर्ट ड्यूटी) 15 से 20 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है.

कीमत में बढ़ोतरी लगभग आईफोन के सभी डिवाइसों में देखा जा रहा है. सिर्फ iPhone SE की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है, क्योंकि इसे भारत में ही मैन्यूफैक्चर किया जाता है.

अब एप्पल iPhone X की शुरुआती कीमत 95,390 रुपये है, जबकि 256 वेरियंट की कीमत 1,08,930 रुपये है. iPhone 8 Plus शुरुआती कीमत अब 77,560 रुपये है, जबकि इसके 256GB वेरियंट की कीमत 91,110 रुपये है.

वहीं iPhone 8 (64GB) वेरियंट और iPhone 8 256GB वेरियंट की कीमत क्रमश: Rs 67,940 और Rs 81,500  से शुरू है. ये ध्यान देना चाहिए कि iPhone X, iPhone 8 Plus और iPhone 8 स्मार्टफोन को क्रमश: Rs 89,000, Rs 73,000 और Rs 64,000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.

एप्पल की पिछली पीढ़ी(जेनरेशन) के स्मार्टफोन, iPhone 7 Plus और iPhone 7 की शुरुआती कीमत अब क्रमशः 62,840 रुपए और 52,370 रुपए हैं. वहीं iPhone 6s और iPhone 6 Plus के 32GB वेरियंट की कीमत क्रमश: 52,240 रुपये और 42,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 128 GB वेरियंट की कीमत अब 61,450 रुपये और 52,100 रुपये है.नये बजट से ना सिर्फ स्मार्टफोंस महंगे हुये हैं बल्कि TVs, PCBs, वीयरएबल्स, यहां तक कि कार की कीमत पर भी इस बजट का असर हुआ है.

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo