4000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफ़ोन

HIGHLIGHTS

अल्काटेल A7 में 5.5 इंच और A5 LED में 5.2 इंच का HD डिस्प्ले मौजूद है. A5 LED एक कस्टमाइज रियर पैनल के साथ आता है जिसमें LED लाइट होती है, जो नोटिफिकेशन आने पर फ्लैश होता है.

4000mAh बैटरी और 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफ़ोन

अल्काटेल ने भारत में दो नए स्मार्टफ़ोन, अल्काटेल A7और अल्काटेल A5LED लॉन्च किया है. A7की कीमत 13,999 रुपये और A5 LED की कीमत 12,999 रुपये है. आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं. अल्काटेल A7 को हाल ही में IFA 2017 में लॉन्च किया गया था, जबकि अल्काटेल A5LED को फरवरी में MWC 2017 में लॉन्च किया गया था.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

A5LED का मुख्य आकर्षण इसकी LED बैक पैनल है, जो कॉल, मैसेज या नोटिफिकेशन आने पर फ्लैश करता है. इसके अलावा इस फोन के रियर पैनल को दूसरे कवर के साथ भी हटाया या रिप्लेस किया जा सकता है.

दोनों अल्काटेल स्मार्टफोन अमेज़न पर बंडल ऑफर्स के साथ हैं, जो केवल 13 नवंबर तक वैलिड है. अल्काटेल A7 खरीदने वाले ग्राहकों को TCL मूवबैंड फ्री मिलेगा, जबकि अल्काटेल A5 LED  फ्री अल्काटेल पावर और PC01C बैक कवर के साथ मिलेगा.

इसके अलावा दोनों फोंस एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आ रहा है, जिसका फायदा आप 90 दिनों के अंदर ही उठा सकते हैं. वहीं रिलायंस जियो इन स्मार्टफोंस के साथ 20GB 4G डाटा ऑफर कर रहा है. यूजर्स 4 महीनों में 5GB डाटा के रूप में 20GB डाटा मिलेगा.

अल्काटेल A5 LED में 5.2 इंच का 720p डिस्प्ले है. यह 3GB रैम के साथ 1.5GHz मीडियाटेक MT6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB स्टोरेज है, जिसे एक्सपैंड किया जा सकता है. इसमें 2800mAh की बैटरी है. A5 LED में f/2.0 अपर्चर और डबल टोन LED फ्लैश वाला 13MP का रियर कैमरा है. इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

कनेक्टिविटी के मामले में इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, VoLTE, Wi-Fi b/g/n, माइक्रो-यूएसबी, GPS और ब्लूटूथ 4.2 शामिल हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर चलता है और ये मेटैलिक सिल्वर कलर में उपलब्ध है.

अल्काटेल A7 भी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है. ये डिवाइस 5.5 इंच के फुल HD IPS डिस्प्ले से लैस है और इसमें 1.5GHz मीडियाटेरMTK6750T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.  4GB रैम और 32GB स्टोरेज है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4000mAh की बैटरी है. A7 f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP के रियर कैमरा से लैस है, जबकि फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ 8MP का है. कनेक्टिविटी के मामले में ये स्मार्टफोन GPS, VoLTE, Wi-Fi डायरेक्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2 और NFC के साथ आता है. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo