Redmi Note 12 Turbo “Harry Potter” एडिशन भी जल्द लेगा एंट्री

HIGHLIGHTS

Redmi Note 12 Turbo फोन के हैरी पॉटर थीम वर्जन को लाने वाला है

Redmi Note 12 Turbo एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करेगा

Redmi Note 12 Turbo में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिलेगा

Redmi Note 12 Turbo “Harry Potter” एडिशन भी जल्द लेगा एंट्री

टेक कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के स्पेशल एडिशन लॉन्च करने के लिए हॉलिवुड स्टूडियो के साथ अक्सर हाथ मिलाती रही हैं। ग्राहक अपनी पसंदीदा फिल्मों से जुड़े प्रोडक्ट्स को खरीद पाते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi अपने Redmi Note 12 Turbo फोन के हैरी पॉटर थीम वर्जन को लाने की तैयारी कर रहा है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: 4 अप्रैल से पहले लीक हुई OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत और स्पेक्स

redmi note 12 turbo

लेटेस्ट रिपोर्ट और टीज़र के मुताबिक, फोन में 12-बिट फ्लेक्सिबल OLED पैनल, 16GB+1TB स्टॉरिज और 5000mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने डिवाइस के आइस फेडर व्हाइट कलर को भी टीज़ किया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा जिसे  LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 3725mm वैपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम मिलेगा जो हीट डिसीपेशन को 35% तक बेहतर बनाएगा। Redmi Note 12 Turbo एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करेगा। 

इसे भी देखें: Redmi A2 और Redmi A2 Plus को किया गया लॉन्च, देखें 5 खास फीचर्स

Redmi Note 12 Turbo में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा मिलेगा। डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और शाओमी इमेजिंग इंजन 2.0 मिलेगा। अभी डिवाइस में ऑक्सिलियरी कैमरा की कोई जानकारी नहीं मिली है। Redmi Note 12 Turbo को 5 अप्रैल को भारत में Poco F5 ब्रांडिंग के तहत पेश किया जा सकता है।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo