इस साल चीन में एक इवेंट के दौरान Oppo ने Oppo R11 और R11 Plus स्मार्टफोन की घोषणा की. Oppo R11 की कीमत 2999 युआन है, जो कि लगभग 28,394 रुपए है, जबकि R11 Plus की कीमत 3699 युआन यानि लगभग 35,021 रुपये.
गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर सामने आया है कि नया Oppo R11 मौजूदा Oppo R11 सेकाफी अलग होगा. संकेत है कि नया स्मार्टफोन Oppo R11 का नया वेरिएंट है.
नए Oppo R11 में 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है, जबकि मौजूदा R11 में 4GB रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है. नए Oppo में लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.2 है. कनेक्टिविटी के मामले में दोनों नए Oppo R11 में 4G VoLTE को सपोर्ट करते हैं. इसमें 16MP रियर कैमरा है.
Release Date: | 10 Jun 2017 |
Variant: | 64GB |
Market Status: | Launched |