Xiaomi Mi Notebook Air चीन में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब Rs 37,000

Xiaomi Mi Notebook Air चीन में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब Rs 37,000
HIGHLIGHTS

Xiaomi के इस Mi Notebook Air का वज़न 1.07 Kg है जो इसे Apple Macbook Air से भी हल्का बना देता है।

ख़ास बातें

  • Xiaomi Mi Notebook Air चीन में लॉन्च हो चुका है
  • लैपटॉप का वज़न 1.07 Kg है
  • इसकी शुरुआती कीमत करीब Rs 37,000 है

 

Xiaomi ने अपने थिन और लाइट लैपटॉप पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नया Mi Notebook Air चीन में लॉन्च कर दिया है जो कि 12.5 इंच डिस्प्ले के साथ आया है और 8th-जनरेशन इंटेल प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप की खासियत इसका वज़न है और कम्पनी का कहना है कि यह केवल 1.07 Kg वज़न का लैपटॉप है। अगर तुलना की जाए तो इसके मुकाबले एप्पल का Macbook Air इससे भारी है जो कि 1.25 Kg के साथ आता है। Mi Notebook Air का मेजरमेंट 292 x 202 x 12.9 mm है और यह गोल्ड और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होगा। 

डिज़ाइन की चर्चा करें तो लेटेस्ट मी नोटबुक एयर पिछली पीढ़ी के नोटबुक एयर जैसे डिज़ाइन के साथ आता है। इस लैपटॉप को फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन और इंटेल M3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस मॉडल में 4GB रैम और 128GB तथा 256GB स्टोरेज मिल रहा है। कम्पनी ने इस लैपटॉप का एक और वैरिएंट भी पेश किया है जो इससे बेहतर स्पेक्स के साथ आता है। हाई वैरिएंट को इंटेल i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है और इस लैपटॉप में 4GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रहा है।

लैपटॉप में 12.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है और इसके बेज़ेल्स 5.71mm पतले हैं। पिछले साल Xiaomi ने 12.5 इंच और 13.3 इंच वैरिएंट्स में Mi Notebook Air को लॉन्च किया था। लेटेस्ट मॉडल्स में फुल साइज़ बैकलिट कीबोर्ड और मल्टी-टच ट्रैकपैड को शामिल किया गया है। जब बात आती है ऑडियो की तो लैपटॉप में Harman Kardon द्वारा डुअल स्पीकर सेटअप को शामिल किया गया है जो DTS साउंड सपोर्ट करते हैं।

Xiaomi ने दावा किया है कि लैपटॉप फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और डिवाइस को 35 मिनट्स में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज कर सकता है। नोटबुक में एक USB टाइप-C पोर्ट, दो USB टाइप-A पोर्ट्स और एक 3.5mm ऑडियो पोर्ट दिया गया है, लेकिन इसमें HDMI पोर्ट मौजूद नहीं है। चीन में इस लैपटॉप के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और डिवाइस को 28 मार्च से सेल किया जाएगा।

इंटेल M3 प्रोसेसर द्वारा संचालित नोटबुक के 128GB वैरिएंट को CNY 3599 (लगभग Rs 37,000) और 256GB वैरिएंट को CNY 3999 (लगभग Rs 41,000) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इंटेल i5 प्रोसेसर से लैस यूनिट की कीमत CNY 4299 (लगभग Rs 44,000) रखी गई है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Xiaomi Redmi Note 7 Pro भारत और चीन के अलावा किसी बाज़ार में नहीं किया जाएगा सेल

Xiaomi ने Weibo पर टीज़ किया नया Mi Mix डिवाइस, हो सकता है Mi Mix 4

 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo