दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre जून 21 को होगा भारत में लॉन्च

दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre जून 21 को होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

HP का दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसके लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू किये हैं, इसे 21 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

HP का दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप HP Spectre जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसके लॉन्च के लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू किये हैं, इसे 21 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

बता दें कि यह सिंगल AAA बैटरी जितना पतला है. इस लैपटॉप HP Spectre के माप की बात करें तो यह 10.4mm (0.41-इंच) का है साथ ही बता दें कि यह 12-इंच के मैकबुक और मैकबुक एयर से भी पतला है.

अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो यह 13.3-इंच की FHD डिस्प्ले (जो गोरिला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आएगी) के साथ लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इसमें 8GB की LDDR3 रैम और 512GB की SSD स्टोरेज मिलने वाली है. साथ ही इसमें 6th जेन इंटेल कोर i5/i7 प्रोसेसर का मिक्स होने वाला है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इसके अलावा बता दें कि इसकी बैटरी लगभग 9.45 घंटे तक चलने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 3 USB टाइप C I/O पोर्ट्स दिए गए हैं.

कंपनी ने कुछ समय पहले अपनी दो नई नोटबुक्स EliteBook Folio और Elite X2 1012 पेश की थी. EliteBook Folio एक बहुत ही पतली और हलकी बिज़नस नोटबुक है, वहीँ अगर Elite X2 1012 के बारे में बात करें तो यह एक टैबलेट की तरह भी काम करता है.

अगर कीमत की बात करें तो HP EliteBook Folio की कीमत Rs. 1,28,000 है, जबकि Elite X2 1012 नोटबुक्स की कीमत Rs. 95,000 से शुरू है. HP EliteBook Folio का वजन 1 kg है. 

Elite X2 1012 नोटबुक्स एलुमिनियम से बना है, इसकी थिकनेस 8.1mm है. इसका वजन 840 ग्राम है और इसमें एक बिल्ट-इन किकस्टैंड भी दिया गया है.

इसे भी देखें: इंटेक्स आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत Rs. 4,999

इसे भी देखें: स्वाइप एलीट प्लस स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo