Lenovo Yoga 920 लिमिटेड एडिशन वाइब्स 2-इन-1 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,27,150 रुपये

Lenovo Yoga 920 लिमिटेड एडिशन वाइब्स 2-इन-1 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,27,150 रुपये
HIGHLIGHTS

4K डिस्प्ले और लेटेस्ट 8th जेनरेशन के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है ये लैपटॉप

लेनोवो ने भारत में प्रीमियम Yoga 920 2-in-1 कन्वर्टब्ल लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है. ये लैपटॉप 4K डिस्प्ले से लैस है और लेटेस्ट 8th जेनरेशन के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. ये 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज से लैस है. इस लैपटॉप की कीमत GST छोड़कर 1,27,150 रुपये होगी. इस लैपटॉप की घोषणा पहले बर्लिन में IFA 2017 में किया गया था. फिल्पकार्ट के रिपब्लिक डे सेल में इन डिवाइसेस पर है डिस्काउंट

ये कन्वर्टबल लैपटॉप ग्लास कवर डिजाइन से लैस है, जिसे लेनोवो ने "वाइब्स" डिजाइन नाम दिया है. इस डिज़ाइन का मुख्य आकर्षण वॉचबैंड हिंज है जो लैपटॉप मोड में टाइप करते समय, टैबलेट मोड में ब्राउज़ करते समय या टेन्ट मोड में वीडियो देखते समय हाई फ्लेक्सिब्लिटी प्रदान करता है.

Yoga 920 में 5mm पतले वर्टिकल बेज़ल के सथ 13.9 इंच 4K UHD IPS डिस्प्ले मौजूद है. 2-इन-1 लैपटॉप फार-फील्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि कोर्टेना को चार मीटर की दूरी के साथ-साथ स्टैंडबाय मोड में आवाज की पहचान करने की अनुमति देता है.

Lenovo Yoga 920  8th जेनरेशन इंटेल Kaby Lake Core i7 चिपसेट 16GB DDR4 रैम, 512GB SSD स्टोरेज और इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ है. लैपटॉप भी डॉल्बी एटमॉस-सक्षम JBL स्पीकर के साथ आता है, जो 3D ऑडियो स्पेस में एक 360-डिग्री साउंड देता है.

Yoga 920 में दो थंडरबोल्ट USB-C पोर्ट हैं, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये लैपटॉप आने वाले दिनों में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 1,27,150 रुपए होगी, जिसमें GST शामिल नहीं होगा. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo