लीनोवो ने CES में लॉन्च किया स्नैपड्रैगन 835 आधारित Miix 630 लैपटॉप, 20 घंटे की बैटरी लाइफ का है दावा

लीनोवो ने CES में लॉन्च किया स्नैपड्रैगन 835 आधारित Miix 630 लैपटॉप, 20 घंटे की बैटरी लाइफ का है दावा
HIGHLIGHTS

नये 2-इन-1 लैपटॉप में गीगाबिट LTE सपोर्ट भी है और विंडोज़ 10S ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

लीनोवो ने CES में एक नए लैपटॉप Miix 630 को पेश किया है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी द्वारा संचालित है. नया ARM आधारित लैपटॉप विंडो 10S ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. हालांकि, इन स्नैपड्रैगन संचालित डिवाइसों की एक खासियत है इनकी बैटरी लाइफ. Lenovo Miix 630 के बारे में भी दावा किया जा रहा है कि ये 20 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस हैं ऑफर्स में शामिल

Lenovo Miix 630 में एक 12.3 इंच के WUXGA+ (1920 x 1280) LCD डिस्प्ले है. ये 4GB रैम और 8GB रैम के वेरियंट में उपलब्ध होगा. वहीं स्टोरेज के लिये यूजर्स 64GB से 256GB वेरियंट तक का ऑप्शन चुन सकते हैं.  

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन संचालित डिवाइस होने का अर्थ यह भी है कि Miix 630 में एक क्वालकॉम X16 गीगाबिट LTE मॉडम है. इसके अलावा कनेक्टिविटी की बात करें तो ये 2× 2 802.11ac वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.1 का उपयोग करता है.

चूंकि यह एक विंडोज़ लैपटॉप है, Miix 630 Cortana साउंड असिस्टेंट जैसी सुविधाओं को समर्थन करता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा भी मौजूद है. हालांकि, यूजर्स सिंगल USB Type-C पोर्ट के बारे में शिकायत कर सकते हैं, जो आपको हर चीज के लिए डोंगल खरीदने के लिए प्रेरित करेगा.

ये डिवाइस स्टैंडर्ड डिटैचब्ल कीबोर्ड से जुड़ा है, जो हमने पिछले Miix डिवाइस पर देखा है. Lenovo Miix 630 डिवाइस मार्च या अप्रैल से $ 799 (करीब 50,800 रूपये) की कीमत पर सेल के लिये उपलब्ध होगा. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo