Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत है Rs 29,990

Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत है Rs 29,990
HIGHLIGHTS

Rs 29,990 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Infinix InBook X1

तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है Infinix InBook X1

Flipkart पर शुरू होगी Infinix InBook X1 की सेल

Infinix ने अपना दूसरी जनरेशन का लैपटॉप Infinix InBook X1 Slim भारत में लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने पिछले हफ्ते लैपटॉप के लॉन्च को टीज़ किया था. पिछले साल Infinix ने भारत में अपने InBook X1-series के लैपटॉप्स को पेश किया था. अब कम्पनी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है. नया लैपटॉप InBook X का रीब्रांडेड वर्जन है जिसे कम्पनी ने इस साल जनवरी में ग्लोबली लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp चैट हिस्ट्री को कैसे अपने एंड्रॉइड फोन से आईफोन पर ट्रांसफर करें

Infinix InBook X1 Slim पतले और हल्के डिज़ाइन के साथ तीन वेरिएंट i3, i5, और i7 10th जनरेशन प्रोसेसर के साथ आया है. यह चार रंगों में उपलब्ध है और Windows 11 OS, ICE STORM 1.0 कूलिंग सिस्टम व् बैकलिट कीबोर्ड के साथ आया है. Infinix InBook X1 Slim का वज़न 1.24Kg और मोटाई 14.8mm है जो इसे इस सेगमेंट का सबसे स्लीक लैपटॉप बनाती है. 

Infinix INBook X1 Slim models

Infinix InBook X1 Slim की कीमत और उपलब्धता 

Infinix InBook X1 Slim तीन वेरिएंट में आया है. i3 वेरिएंट की कीमत Rs 29,990 है. i5 मॉडल को Rs 39,990 और i7 को Rs 49,990 में पेश किया जा रहा है. दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक लैपटॉप को स्टारफॉल ग्रे, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और औरोरा ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: 27 साल बाद Retired हुआ Internet Explorer! Microsoft ने विंडोज़ 10 पर बन्द किया इसका सपोर्ट

लैपटॉप को 21 जून से Flipkart और Infinix की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल किया जाएगा. कम्पनी Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबाइक ऑफर कर रही है. ग्राहक i3 मॉडल पर Rs 2,000 और  i5 और i7 मॉडल पर Rs 3,000 का डिस्काउंट पा सकते हैं. 

Infinix InBook X1 Slim

Infinix InBook X1 Slim स्पेक्स 

Infinix InBook X1 Slim में 14 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी ब्राइटनेस 300 निट्स, एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है. लैपटॉप Intel Core i3-1005G1/Core i5-1035G1/Core i7-1065G7 10th-gen प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इन्हें Intel Iris Plus ग्राफिक्स का साथ दिया गया है. Infinix InBook X1 Slim में 16GB रैम और 512GB NVMe PCIe SSD मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: जून 2022 में नए और जल्द लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल ये नाम, देखें लिस्ट

50Whr लीथियम पॉलीमर बैटरी सिंगल चार्ज में 11 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है और इसे 65W टाइप-C चार्जर दिया गया है जो 90 मिनट में Infinix InBook X1 Slim को चार्ज कर सकता है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo