आसुस ने लॉन्च किए ज़ेनबुक सीरीज के तीन नए लैपटॉप

आसुस ने लॉन्च किए ज़ेनबुक सीरीज के तीन नए लैपटॉप
HIGHLIGHTS

तीनों ही मॉडल में बेहतरीन फीचर हैं और 4 मार्च से ये लैपटॉप बिक्री के लिए आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर और ऑनलाइन रिटेलर पर उपलब्ध होंगे.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी आसुस ने बाज़ार में अपनी ज़ेनबुक सीरीज के तहत तीन नए लैपटॉप ज़ेनबुक UX303UB, ज़ेनबुक UX305CA और ज़ेनबुक UX305UA पेश किए हैं. आसुस ने विंडोज 10 और 6th जेनेरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस जेनबुक सीरीज में फ्लैगशिप लैपटॉप उतारे हैं.

आपको बता दें कि, तीनों ही मॉडल में बेहतरीन फीचर हैं और 4 मार्च से ये लैपटॉप बिक्री के लिए आसुस के एक्सक्लूसिव स्टोर और ऑनलाइन रिटेलर पर उपलब्ध होंगे.

आसुस ने जेनबुक UX303UB लैपटॉप की कीमत Rs. 71,490 रखी है. इस लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसका व्यूइंग एंगल 170 डिग्री है. यह लैपटॉप 2.3GHz इंटेल कोर i5-6200U प्रोसेसर, इंटेल HD ग्राफिक्स GPU (2GB) चिप है और 8GB की रैम (4GB इनबिल्ट और 4GB DRAM DDR3L चिप) से लैस है. इसके साथ ही इस लैपटॉप में एक TB SATA हार्ड ड्राइव, एक HD वेब कैमरा, 802.11AC सपोर्ट+ब्लूटूथ 4.0 (डुअल बैंड), तीन USB 3.0 पोर्ट, एक मिनी डिस्प्ले पोर्ट, एक्सटर्नल वीडियो डिस्प्ले के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

अगर बात करें आसुस जेनबुक UX305CA लैपटॉप की तो इसकी कीमत Rs. 55,490 है. इस लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह लैपटॉप 2.2 इंटेल कोर M-36Y30 प्रोसेसर,  इंटेल ग्राफिक्स 515 और 8GB (कंपनी के मुताबिक, 4GB ऑनबोर्ड मेमोरी और 4GB स्टोरेज मेमोरी) की रैम से लैस है. इसमें 256GB SSD को छोड़कर इसमें बाकी सारे फीचर्स UX303UB जेनबुक की तरह ही हैं.

चलिए अब बात करते हैं आसुस UX305UA लैपटॉप की, तो कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 74,190 रखी है. कंपनी ने इसमें 13.3 इंच की QHD डिस्प्ले दी है. इस डिस्प्ले का व्यूइंग एंगल 170 डिग्री है. यह लैपटॉप 2.5GHz इंटेल कोर 6500U प्रोसेसर, इंटेल HD ग्राफिक्स 520 और 8GB की DDR3 रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 512GB की SSD, दो USB 3.0 पोर्ट और एक USB 2.0 पोर्ट दिया गया है.

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन आज होगा लॉन्च

इसे भी देखें: एप्पल का आईफ़ोन 5Se स्मार्टफ़ोन एक अनबॉक्स्ड फोटो में लीक

इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo