एसर लाई Predator 21X गेमिंग नोटबुक

एसर लाई Predator 21X गेमिंग नोटबुक
HIGHLIGHTS

इसका डिस्प्ले 21 इंच का है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 गुणा 1080 है. इसकी आई ट्रैकिंग तकनीक तोबी ने मुहैया कराई है.

भारतीय गेमिंग बाजार में अपनी पैठ को और गहरा करने के लिए एसर ने शुक्रवार को Predator 21X गेमिंग नोटबुक लॉन्च किया है, जो कव्र्ड स्क्रीन के साथ है और इसकी कीमत 6,99,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसर Predator 21X की केवल 500 इकाई ही बनाई जाएगी, जो दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इसकी बिक्री एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर की जाएगी. 

एसर के मुख्य विपणन अधिकारी और उपभोक्ता कारोबार प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने बताया, "Predator 21X दुनिया का पहला नोटबुक है, जिसमें कव्र्ड-स्क्रीन डिजायन के साथ आई-ट्रैकिंग तकनीक दी गई है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो."

इसका डिस्प्ले 21 इंच का है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 गुणा 1080 है. इसकी आई ट्रैकिंग तकनीक तोबी ने मुहैया कराई है. 

Predator 21X (जीएक्स21-71) में ड्यूअल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 100 ग्राफिक कार्ड के साथ 7वीं पीढ़ी का इंटेल का कोर आई7-7820 एचके प्रोसेसर, 64जीबी डीडीआर4-2400 मेमोरी और चार 512 जीबी के सॉलिड स्टेट ड्राइव्स दिए गए हैं. 

इसमें 'एसर प्रीडेटरसेंसर' सॉफ्टवेयर प्रीलोडेड है, जो यूजर्स का समूचे गेमिंग अनुभव को नियंत्रित करने और वैयक्तीकृत करने की सुविधा देता है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo