Jalsa का ट्रेलर आया सामने, विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म इस दिन हो रही है रिलीज़

HIGHLIGHTS

Amazon Prime Video पर आएगी जलसा

जलसा का ट्रेलर हुआ रिलीज़

विद्या बालन और शेफाली शाह अहम किरदारों में आ रही हैं नज़र

Jalsa का ट्रेलर आया सामने, विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म इस दिन हो रही है रिलीज़

विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की अमेज़न ओरिजिनल जलसा (Jalsa) फिल्म (movie) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म रहस्यों, सच्चाई और छल की एक गुप्त झलक दिखाता है। फिल्म को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: Poco का यह धमाकेदार फोन जल्द करने वाला है मार्किट में एंट्री, Promo Video में देखें Look और Design

जलसा की स्टार कास्ट (Jalsa Star Cast)

फिल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह के अलावा, रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला जैसे दमदार कलाकार मुख्य  भूमिका में नज़र आ रहे हैं।

Jalsa के ट्रेलर से मिली ये जानकारी

रोमांच और बदले के मनोरम इतिहास में अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) ने अपनी आगामी ड्रामा-थ्रिलर जलसा का ट्रेलर रिलीज़ किया है। फिल्म में ऐसी कहानी को दिखाया गया है जिसमें एक ऐसी दुनिया को दिखाया गया है जिसके चारों ओर अराजकता, रहस्य, झूठ, सच्चाई, छल है। अगर आप विद्या बालन और शेफाली शाह के फैन हैं तो यह आपकी अगली वॉच लिस्ट में शामिल होनी चाहिए। फिल्म को 18 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: धमाल मचा रहा है Reliance Jio का ये मात्र 150 रुपये के अंदर आने वाला प्लान, देखें खूबिया

jalsa release date

विद्या बालन और शेफाली शाह ने क्या कहा फिल्म के बारे में

विद्या बालन ने कहा, जलसा ने मुझे एक मिश्रित भूमिका जीने का मौका दिया और एक अभिनेता के रूप में यह मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। शेफाली शाह ने कहा, "कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिसका आप हिस्सा नहीं बन सकते, जलसा मेरे लिए ऐसा ही अनुभव था। मेरे हाल ही की अभिनीत छवियों के विपरीत जलसा में मेरा किरदार बिलकुल विपरीत था।

यह भी पढ़ें: 22 या 24 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, बवाल मचना तो तय है

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo