Valentine’s Week 2025: पार्टनर को खूबसूरत Whatsapp स्टिकर्स भेजकर करें सेलिब्रेट, यहां देख लें फ्री में डाउनलोड करने का सिम्पल तरीका

Valentine’s Week 2025: पार्टनर को खूबसूरत Whatsapp स्टिकर्स भेजकर करें सेलिब्रेट, यहां देख लें फ्री में डाउनलोड करने का सिम्पल तरीका

हम सभी जानते हैं कि अभी वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है जो प्यार, स्नेह और संबंधों का जश्न बनाने का समय है। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाला यह हफ्ता आपको उन लोगों के सामने अपनी भावनाओं को उजागर करने का एकदम सही मौका देता है जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। चाहे वह आपका पार्टनर हो, परिवार हो या दोस्त हों, सराहना दिखाना इस प्यार भरे हफ्ते को और भी खास बना सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Valentine’s Week 2025: दिनों की पूरी लिस्ट

वैलेंटाइन्स वीक के हर दिन का एक अलग मतलब होता है, जो आपको अलग-अलग तरीकों से प्यार का जश्न मनाने का मौका देता है। ये रही वैलेंटाइन्स वीक के सातों दिनों की लिस्ट:

  • रोज़ डे: 7 फरवरी
  • प्रपोज़ डे: 8 फरवरी
  • चॉकलेट डे: 9 फरवरी
  • टेडी डे: 10 फरवरी
  • प्रॉमिस डे: 11 फरवरी
  • हग डे: 12 फरवरी
  • किस डे: 13 फरवरी
  • वैलेंटाइन्स डे: 14 फरवरी

यह भी पढ़ें: Valentine’s Week में अपने स्पेशल वन के साथ देखें ये 7 रोमांस से सराबोर फिल्में, बन जाएगा आपका दिन, एक-एक का है अपना अलग ही फैन बेस

WhatsApp स्टिकर्स से करें सेलिब्रेट

आज की डिजिटल दुनिया में व्हाट्सएप स्टिकर्स के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर करना खास अवसरों का जश्न मनाने का एक मजेदार और क्रिएटिव तरीका बन गया है। चाहे वो प्यारे से दिल हों, गुलाब हों, टेडी बियर हों या रोमांटिक कोट्स हों, स्टिकर्स शेयर करने से आपने वैलेंटाइन्स वीक के जश्न में खुशी और भी बढ़ सकती है।

WhatsApp पर स्टिकर्स डाउनलोड और शेयर कैसे करें?

  1. व्हाट्सएप के बिल्ट-इन स्टिकर स्टोर से
  • व्हाट्सएप खोलकर किसी भी चैट पर जाएं।
  • टेक्स्ट बॉक्स पर इमोजी आइकन पर टैप करें।
  • स्टिकर आइकन को चुनें।
  • स्टिकर स्टोर पर जाने के लिए “प्लस” (+) सिंबल पर टैप करें।
  • Valentine’s, Chocolate या Rose Day स्टिकर्स सर्च करें और उन्हें डाउनलोड करें।
  1. थर्ड-पार्टी ऐप्स से

बहुत बड़े पैमाने पर अलग अलग तरह के वैलेंटाइन्स वीक स्टिकर्स के लिए आप थर्ड-पार्टी ऐप्स पर जा सकते हैं जैसे:

  • Sticker.ly
  • Wemoji

यहां से बाद अपने पसंदीदा स्टिकर पैक्स को डाउनलोड करें और इंस्टेंट यूज़ के लिए उन्हें व्हाट्सएप पर इम्पोर्ट करें।

यह भी पढ़ें: धम्म से गिरा सैमसंग के सुपर फ्लैगशिप फोन का दाम, अब मिल रहा बस इतने रुपए में

स्टिकर्स शेयर कैसे करें?

  • व्हाट्सएप पर एक चैट या ग्रुप ओपन करें।
  • स्टिकर आइकन (एक चौकोर स्माइली) पर टैप करें।
  • यहां आपके स्टिकर्स मिल जाएंगे, उन्हें सिलेक्ट करके भेज दें।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo