धम्म से गिरा सैमसंग के सुपर फ्लैगशिप फोन का दाम, अब मिल रहा बस इतने रुपए में

HIGHLIGHTS

सैमसंग ने पिछले ही महीने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया था।

इसी के साथ, इसकी पिछली जनरेशन सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत में भारी कटौती देखी गई है।

Amazon ने इसकी कीमत को 20000 रुपए से भी ज्यादा घटा दिया है।

धम्म से गिरा सैमसंग के सुपर फ्लैगशिप फोन का दाम, अब मिल रहा बस इतने रुपए में

सैमसंग ने पिछले ही महीने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया था। यहां शो का स्टार Samsung Galaxy S25 Ultra था जो 1,29,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था। इसी के साथ, इसकी पिछली जनरेशन सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत में भारी कटौती देखी गई है। इस स्मार्टफोन का 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वैरिएंट भारत में 1,35,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। हालांकि, Amazon ने इसकी कीमत को 20000 रुपए से भी ज्यादा घटा दिया है। साथ ही आप बैंक ऑफर्स को जोड़ कर इसकी कीमत को और भी नीचे ला सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Galaxy S25 Ultra पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट

जैसा कि मैंने पहले ही बताया, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का 12GB + 512GB वैरिएंट (टाइटेनियम ग्रे) भारत में 1,35,999 रुपए की कीमत पर आया था। लेकिन वर्तमान में यह अमेज़न पर फ्लैट 20% की छूट के बाद केवल 1,08,000 रुपए में लिस्टेड है। इसका मतलब है कि यहाँ आप सीधे 27000 रुपए की बचत कर रहे हैं।

बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स

बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करके आप इस डिवाइस की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस खरीदारी पर 5% अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। इससे हैंडसेट की कीमत घटकर लगभग 1,02,600 रुपए हो जाएगी। साथ ही यहां फेडरल बैंक कार्ड्स पर कुछ इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Redmi Turbo 4 Pro में होगी एक बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन के हो जाएंगे कायल, लॉन्च से पहले देख लें सारे फीचर

इसके अलावा, आप 48,150 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि एक्सचेंज की रकम आपके पुराने डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी, इसलिए शायद आपको पूरा एक्सचेंज रेट न मिले। हालांकि, इसे अप्लाई करने से सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर हजारों रुपए जरूर कम हो जाएंगे।

क्या आपको 2025 में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा खरीदना चाहिए?

2025 में भी सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा सच में एक दमदार फोन है। यहां तक कि इस साल के सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में भी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के ही मामले में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं देखे गए हैं। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है, और हमारे रिव्यू यूनिट को एक साल इस्तेमाल करने के बाद भी हमें उससे सॉलिड परफॉर्मेंस मिलती है। यह बेस्ट कैमरा फोन्स में से एक है और iPhone 16 Pro Max और Vivo X200 Pro जैसे फ्लैगशिप्स को आसानी से टक्कर दे सकता है। इसके अलावा यह अपने UI अनुभव के साथ भी एक कदम आगे है, इसे जल्द ही One UI 7 अपडेट भी मिलेगा जो ज्यादा AI और यूजर एन्हांसमेंट फीचर्स के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: iPhone SE 4 इसी हफ्ते हो रहा लॉन्च? इन बड़े-बड़े अपग्रेड्स के साथ लूटेगा महफ़िल, जानें क्या होगा प्राइस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo