Redmi Turbo 4 Pro में होगी एक बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन के हो जाएंगे कायल, लॉन्च से पहले देख लें सारे फीचर
Redmi Turbo 4 Pro में एक 6.8-इंच की बड़ी 1.5K डिस्प्ले होने वाली है।
हालांकि, आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ सामने नहीं आया है लेकिन DCS की ओर से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।
आइए जानते है कि Redmi के इस आगामी फोन में आखिर क्या क्या मिल सकता है।
Xiaomi कथित तौर पर अपने एक नए मिड-रेंज फोन पर काम कर रहा है, इस फोन को कंपनी Redmi Turbo 4 Pro के तौर पर लॉन्च कर सकती है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर होगा। इस फोन को एक दमदार मिडरेंज डिवाइस भी कहा जा सकता है, ऐसा माना जा रहा है कि फोन में 6.8 इंच की बड़ी 1.5K LTPS डिस्प्ले हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन प्रसिद्ध Weibo टिप्स्टर Digital Chat Station से इसे लेकर जानकारी मिल रही है।
Surveyयह भी पढ़ें: BSNL वालों की तो निकल पड़ी, अब हर रिचार्ज के साथ मिलेगी ये फ्री सेवा, जल्दी से उठा लो लाभ
Redmi Turbo 4 Pro की स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
टिप्स्टर की पर से जानकारी मिल रहाई है कि फोन फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा और इसके बेज़ल्स बेहद पतले और एक ही साइज़ के होने वाले हैं। इसके अलावा, जानकारी यह भी आ रही है कि इसमें एक LTPS पैनल हो सकता है, जो 60Hz और 120Hz के बीच स्विच कर सकता है, ताकि कंटेन्ट के प्रकार के आधार पर स्मूथनेस और पावर कंजम्पशन को संतुलित किया जा सके। यह LTPO पैनल से अलग है, जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स का सपोर्ट करते हैं। टिप्स्टर के अनुसार, फोन का मिडल फ्रेम और बैक पैनल मेटल और ग्लास से बना हो सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, यह Redmi Turbo 4 Pro हो सकता है। Redmi ने इस साल जनवरी में Turbo 4 लॉन्च किया था, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले थी। Redmi Turbo 4 और Turbo 3 दोनों ही ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आए थे, और यह भी अफवाह है कि Turbo 4 Pro में 50MP + 8MP का रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। मेन कैमरा को देखते हैं तो ऐसा पता चलता है कि फोन में एक Sony Lytia LYT-600 सेन्सर हो सकता है। जो कि Snapdragon 8s Elite-पावर्ड iQOO Neo 10R का भी हिस्सा है।
UI अनुभव के बारे में बात करें तो, Xiaomi फोन में शायद HyperOS 2.0 होगा। फोन के अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो Turbo 3 के लॉन्च टाइमलाइन को ही फॉलो कर रहा है। हालांकि Pro मॉडल के बारे में जानकारी अभी भी कम है, हम बेस मॉडल को देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि हमें क्या उम्मीद करनी चाहिए। Turbo 4 को IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग क्षमता मिल सकती है। इसके अलावा डिस्प्ले 1400 निट्स तक और पीक ब्राइटनेस मोड में 3200 निट्स तक चला जाता है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile