आधार कार्ड से जुड़ी सब परेशानी दूर करेगा ‘उदय’ भाई.. आम जनता की मदद के लिए सामने आई UIDAI की नई पहल
यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने आधार के लिए ‘उदय (Udai)’ नाम का एक आधिकारिक मैस्कॉट पेश किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय डिजिटल पहचान कार्यक्रम के नागरिकों से कम्यूनिकेशन करने के तरीके में एक नया चरण शुरू हुआ है। UIDAI ने इस मैस्कॉट की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक आधिकारिक घोषणा के माध्यम से साझा की है। उदय को एक पीपल-फ्रेंडली सिम्बल के तौर पर तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य आधार से जुड़ी जानकारी को सरल और सहज बनाना है।
Surveyआधार सेवाओं को सरल बनाने की पहल
UIDAI के अनुसार, आधार से संबंधित सेवाओं में कई बार ऐसे तकनीकी और प्रक्रियात्मक पहलू शामिल होते हैं, जिन्हें समझना सभी के लिए आसान नहीं होता। उदय को इसी उद्देश्य से डेवलप किया गया है ताकि आधार अपडेट, सर्टिफिकेशन प्रोसेस, ऑफलाइन वेरिफिकेशन, पर्सनल डिटेल्स को सीमित रूप से साझा करने और आधार के जिम्मेदार उपयोग जैसे विषयों को सरल भाषा और विजुअल कैरेक्टर के माध्यम से समझाया जा सके। यह मैस्कॉट विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी माना जा रहा है जो पहली बार आधार सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं या डिजिटल प्रणालियों से कम परिचित हैं।
UIDAI unveils 'Udai' (उदय), the official Aadhaar Mascot, marking a milestone in Aadhaar’s journey.
— Aadhaar (@UIDAI) January 8, 2026
Udai (उदय) will be helpful in making Aadhaar-related information more relatable, and people-friendly. It will simplify public understanding of Aadhaar services — whether it is… pic.twitter.com/xzE0zdzVX5
कहां-कहां होगा ‘उदय’ का इस्तेमाल
विजुअल तौर पर उदय को एक दोस्त की तरह और सहज कैरेक्टर के रूप में डिजाइन किया गया है, जो भरोसे और पहुंच को दर्शाता है। इसके ब्राइट कलर्स आधार की ब्रांडिंग से जुड़े हुए हैं, ताकि यह सभी आयु वर्ग के लोगों से जुड़ सके। UIDAI ने बताया है कि उदय का इस्तेमाल डिजिटल अभियानों, जागरूकता कार्यक्रमों और सार्वजनिक संचार में किया जाएगा, जिससे आधार से जुड़ी जानकारियों के लिए एक पहचानने लायक और कंसिस्टेंट आइडेंटिटी तैयार हो सके।
आधिकारिक मैस्कॉट की शुरुआत आधार सेवाओं को ज्यादा नागरिक-केंद्रित बनाने की एक बड़ी पहल का हिस्सा है। समय के साथ आधार की भूमिका केवल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन तक सीमित न रहकर बैंकिंग, सरकारी कल्याण योजनाओं और विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक फैल चुकी है। ऐसे में स्पष्ट और सरल कम्यूनिकेशन की ज़रूरत और भी बढ़ गई है।
उदय को पेश करके UIDAI ने यह संकेत दिया है कि वह आम लोगों तक पहुंचने के लिए ज्यादा पहुंच योग्य और समझने योग्य तरीकों को अपनाना चाहता है। विजुअल स्टोरीलाइन और सरल प्रस्तुति के माध्यम से यह मैस्कॉट यह समझाने में मदद करेगा कि आधार कैसे काम करता है और इसका सुरक्षित और सही इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए। आने वाले समय में डिजिटल इंडिया और डिजिटल पहचान से जुड़ी जागरूकता पहलों में उदय की अहम भूमिका रहने की उम्मीद है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile