इजरायल में Uber सेवाओं पर रोक

HIGHLIGHTS

परिवहन मंत्रालय के मई में उबर के खिलाफ एक अभियोग जारी किए जाने के बाद यह फैसला आया है जिसमें Uber पर सरकारी लाइसेंस के बिना काम करने का आरोप लगाया गया था.

इजरायल में Uber सेवाओं पर रोक

इजरायल की एक अदालत ने वैश्विक कार सेवा प्रदाता Uber की सेवाओं पर उचित यात्रा बीमा न होने पर रोक लगा दी है. 'जेरूसलम पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने कंपनी की निजी कार सेवाएं Uber डे और Uber नाइट पर रोक लगी दी है, जबकि Ube rटैक्सी सेवा इस फैसले से प्रभावित नहीं होगी. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिपोर्ट में तेल अवीव जिला न्यायालय के प्रमुख न्यायधीश एटन ओरेंस्टीन के हवाले से बताया गया, "अगर वह बीमा नहीं करवाएंगे, तो हम उन्हें एक मीटर तक भी वाहन चलाने नहीं देंगे."

परिवहन मंत्रालय के मई में उबर के खिलाफ एक अभियोग जारी किए जाने के बाद यह फैसला आया है जिसमें Uber पर सरकारी लाइसेंस के बिना काम करने का आरोप लगाया गया था.

वहीं, Uber इजरायल ने एक बयान में कहा, "हम यह देखने के लिए कि हमारी तकनीक किस प्रकार विश्वसनीय, किफायती और सुरक्षित परिवहन विकल्प उपलब्ध करा सकती है, प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

लंदन में सुरक्षा नियमों को तोड़ने के लिए सितंबर में उबर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo