ट्विटर ने एनवाईटी अकाउंट पर लगाई रोक, बाद में किया बहाल

HIGHLIGHTS

ट्विटर ने बाद में अकाउंट पर से रोक हटा ली और इस कारण हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया.

ट्विटर ने एनवाईटी अकाउंट पर लगाई रोक, बाद में किया बहाल

ट्विटर ने पिछले सप्ताहंत न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) के एक अकाउंट पर करीब 24 घंटे के लिए रोक लगा दी थी. कंपनी का कहना है कि इस अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था जो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के घृणित आचरण के नियमों का उल्लंघन करता था जिस कारण अकाउंट पर रोक लगाई गई थी. यह ट्वीट 'एडदरेटएनवाईटाइम्सवर्ल्ड' द्वारा किया गया था. यह अकाउंट अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिग टीम का है. इस खाते ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा दो प्रांतों के स्वदेशी लोगों से माफी मांगने के बारे में एक लेख को प्रचारित किया गया था. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पोस्ट में कहा गया था, "एक दशक पहले माफी मांगी गई थी. न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर के स्थानीय निवासियों से जस्टिन ट्रूडो ने माफी मांगी."

मामले पर संज्ञान लेते हुए ट्विटर ने एडदरेटएनवाईटाइम्सवर्ल्ड पर शनिवार से रविवार तक 24 घंटे के लिए रोक लगा दी. 

ट्विटर ने बाद में अकाउंट पर से रोक हटा ली और इस कारण हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया. 

ट्विटर ने एनवाईटी से रविवार को कहा, "अकाउंट की समीक्षा करने के बाद, ऐसा लग रहा है कि यह त्रुटि हमारे एजेंटों द्वारा की गई थी."

न्यूयॉर्क टाइम्स की अंतर्राष्ट्रीय रिपोटिर्ंग टीम ट्विटर का इस्तेमाल करती है, जिसके जरिए वह आम तौर पर प्रति दिन 50 से 100 ट्वीट्स पोस्ट करती है.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo