ट्विटर पर गुजरात चुनाव से संबंधित पोस्ट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी

HIGHLIGHTS

ट्विटर ने 2017 गुजरात चुनाव के दौरान नए फीचर की शुरुआत की भी घोषणा की है. इनमें अभियान के दौरान रीयल-टाइम अपडेट, प्रमुख चुनाव मुद्दों पर मतदाताओं को नेताओं से जोड़ना और चुनाव के लिए एक विशेष इमोजी शामिल है.

ट्विटर पर गुजरात चुनाव से संबंधित पोस्ट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी

ट्विटर पर पिछले एक महीने में गुजरात चुनाव से संबंधित पोस्ट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ट्विटर ने बुधवार को यह जानकारी दी. ट्विटर ने 2017 गुजरात चुनाव के दौरान नए फीचर की शुरुआत की भी घोषणा की है. इनमें अभियान के दौरान रीयल-टाइम अपडेट, प्रमुख चुनाव मुद्दों पर मतदाताओं को नेताओं से जोड़ना और चुनाव के लिए एक विशेष इमोजी शामिल है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह इमोजी 22 दिसंबर तक मौजूद रहेगा. इमोजी को गुजरात इलेक्शन 2017, गुजरात इलेक्शन, बैटल फॉर गुजरात या इलेक्शन कारवां जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करके एक्टिवेट किया जा सकता है.

ट्विटर इंडिया की हेड-पब्लिक, पॉलिसी एंड गवर्नमेंट, महिमा कौल ने एक बयान में कहा, "लोग राज्य में होने वाले चनाव के लिए तैयार हैं, इसलिए ट्विटर ने दुनिया भर में गुजरातियों और भारतीय प्रवासियों के बीच समयोचित बातचीत को सशक्त किया है." 

उन्होंने कहा, "हम उपयोगकर्ताओं को ट्विटर पर एक साझा और वैश्विक माहौल में बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं."

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo