सरकार का बड़ा फैसला, बंद होने वाले हैं 27 लाख से ज्यादा SIM कार्ड, चेक करें आपका नाम तो नहीं शामिल

सरकार का बड़ा फैसला, बंद होने वाले हैं 27 लाख से ज्यादा SIM कार्ड, चेक करें आपका नाम तो नहीं शामिल

ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अब इस कड़ी में बिहार में 27 लाख SIM Cards को बंद किया जाएगा. यानी लाखों लोगों का सिम कार्ड बंद होने वाला है. दूरसंचार विभाग की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में सिम का चालू रखने के लिए यूजर्स को फौरन रिस्पांस देना होगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार विभाग बिहार और झारखंड के महानिदेशक बाबू राम ने बताया कि राज्य के 27 लाख से अधिक सिम कार्ड को बंद किया जाएगा. उन लोगों के सिम कार्ड को बंद किया जा रहा जिनके आईडी पर 9 से अधिक सिम जारी हो चुके हैं. आपको बता दें कि नियम के अनुसार, यूजर्स एक आईडी कार्ड पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ही रख सकते हैं.

90 दिन का दिया गया है समय

लेकिन, बिहार में 27 लाख से अधिक ऐसे सिम जारी हुए हैं जो एक आईडी पर 9 से ज्यादा हैं. ऐसे में अगर यूजर के पास 9 से अधिक सिम कार्ड है तो उनको एक मौका दिया गया है. ऐसे यूजर्स को 90 दिन का समय दिया गया है. इस समय के दौरान उन्हें सेलेक्ट करना होगा वे कौन-सा 9 सिम चालू रखना चाहते हैं. जिसके बाद बाकी के नंबर को बंद कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही

रिपोर्ट में बताया गया है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इन नंबर की पहचान कर इन लोगों को सूचित करना शुरू कर दिया है. इस दौरान यूजर्स को टेलीकॉम कंपनी को बताना होगा वे कौन-कौन से नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं. लेकिन, अगर यूजर्स की तरफ से टेलीकॉम डिपार्टमेंट को इसके बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी तो किसी भी रैंडम नंबर को बंद कर दिया जाएगा.

एक ID कार्ड पर 200 तक सिम एक्टिव

जिससे यूजर्स को बाद में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप मैसेज या कॉल आने पर उन नंबर को सेलेक्ट कर लें जिनको आप एक्टिव रखना चाहते हैं. बाकी के नंबर अपने आप बंद हो जाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि कई लोगों के नाम 200 तक सिम कार्ड एक्टिव हैं.

सिम कार्ड के ऑपरेटर को लेकर कहा गया है कि 24 लाख सिम कार्ड प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के हैं. यानी Airtel, Jio और Vi के 24 लाख सिम बंद होने वाले हैं. BSNL के 3 लाख सिम कार्ड बंद होंगे. यूजर्स https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ वेबसाइट पर भी जाकर अपने आईडी पर जारी सिम को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा वे 9 से अधिक सिम को बंद करने की रिक्वेस्ट दर्ज करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo