सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 लॉन्च, स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और मार्शमैलो से लैस

HIGHLIGHTS

सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 टैबलेट स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इस नए टैबलेट में एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 आउट-ऑफ़-दी-बॉक्स भी दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 लॉन्च, स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और मार्शमैलो से लैस

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग ने बाज़ार में अपना नया टैबलेट गैलेक्सी टैब S2 पेश किया है. फ़िलहाल इसे जर्मनी में पेश किया गया है और उम्मीद है कि इस डिवाइस को जल्द ही दूसरे देशों में भी उतारा जाएगा. कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 9.7 LTE वर्जन की कीमत €550 (लगभग Rs. 41,500) रखी है. सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 टैबलेट स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इस नए टैबलेट में एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 आउट-ऑफ़-दी-बॉक्स भी दिया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 टैबलेट में 9.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सल है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. यह एक ड्यूल-बैंड गीगाबिट वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.1 और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है.

हालाँकि आपको बता दें कि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि इस डिवाइस को भारत में कब पेश किया जाएगा. वैसे अभी हाल ही में दो टैबलेट जिनका मॉडल नंबर SM-T719 और SM-T813 है को भारत की आयात-निर्यात वेबसाइट जोबा पर देखा गया था और उम्मीद है कि यह नए सैमसंग गैलेक्सी टैब S2 टैबलेट हो सकते हैं.

इसे भी देखें: एंड्राइड N का प्रीव्यू 2 आया सामने, Vulkan सपोर्ट और नई एमोजिस से है लैस

इसे भी देखें: अब 12 और भारतीय शहरों में मिलेगी ओला ऑटो सर्विस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo