Paytm को लेकर Google का अलर्ट, क्या बंद हो रहा UPI? तुरंत आप कर लें ये काम

Paytm को लेकर Google का अलर्ट, क्या बंद हो रहा UPI? तुरंत आप कर लें ये काम

अगर आप भी उन लाखों Android यूजर्स में से हैं जिन्हें कुछ दिन पहले Google से Paytm UPI के बंद होने का मैसेज मिला तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपका Paytm UPI बंद नहीं हो रहा है. सिर्फ पुराना ‘@paytm’ वाला UPI हैंडल काम करना बंद कर चुका है. यह बदलाव 31 अगस्त से लागू हो गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि हाल ही में भारत में लाखों Android यूजर्स को कुछ दिन पहले Google से एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया था कि उनके अकाउंट के लिए Paytm UPI पेमेंट काम करना बंद कर देगा. इससे यूजर्स में काफी घबराहट फैल गई, खासकर उन लोगों में जो इन दिनों नकद रखने के बजाय सर्विसेज और शॉपिंग के लिए अपने फोन से पेमेंट करने पर अधिक निर्भर हैं.

Paytm UPI में यह बदलाव काफी समय से पर्दे के पीछे चल रहा था और Google ने अब यूजर्स को बदलाव करने का एक आखिरी मौका दिया था, इससे पहले कि वे अपने पेमेंट के काम न करने की चिंता करें.

Android यूजर्स के लिए Paytm UPI में क्या बदला है?

UPI को संभालने वाली पेमेंट अथॉरिटी के रेगुलेटरी आदेशों के बाद Paytm के माध्यम से UPI पेमेंट में बदलाव की आवश्यकता थी. Paytm को अपने पेमेंट चैनल्स को बैंकों के माध्यम से ले जाने के लिए कहा गया था, जिसका मतलब है कि UPI हैंडल @paytm से बदलकर @pthdfc, @ptsbi जैसे हैंडल्स में बदल दिए गए.

यही वह बात है जिसके बारे में Google का अलर्ट यूजर्स को सूचित करता है, जो 31 अगस्त, 2025 से प्रभावी हो गया है. Google अलर्ट में उल्लेख किया गया, “@PayTM UPI हैंडल्स को बंद कर दिया जाएगा और यह Google Play पर पेमेंट के स्वीकृत रूप के रूप में काम नहीं करेगा. यह नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन्स ऑफ इंडिया (NCPI) के निर्देशों के अनुसार है.”

शुरुआत में भेजे गए एक अलर्ट में दावा किया गया था कि Play Store पर सभी Paytm UPI पेमेंट काम नहीं करेंगे, जिसका उपयोग लोग Android पर ऐप्स के लिए सब्सक्रिप्शन पेमेंट करने के लिए करते हैं. इस गलत जानकारी के कारण कंपनी को अपना नोटिफिकेशन वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

इसके बाद संशोधित अलर्ट आवश्यक था क्योंकि Google ने स्पष्ट रूप से शब्दों का गलत इस्तेमाल किया था. यह लाखों यूजर्स के साथ-साथ इस प्रक्रिया में शामिल कंपनियों के लिए भी एक आश्चर्य था.

Paytm UPI में बदलाव: अब आपको क्या करना चाहिए?

सबसे पहली चीज जो आपको करने की जरूरत है, वह है पुराने Paytm UPI हैंडल्स का उपयोग बंद करना है. Google का कहना है कि आपकी सब्सक्रिप्शन रिन्यूअल की तारीख आने से पहले, UPI हैंडल को बदलें/अपडेट करें या इन सर्विसेज के लिए पेमेंट करने के लिए किसी अन्य पेमेंट मेथड का उपयोग करें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं होगा पेगासस का शिकार, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों को किया गया था टारगेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo