खबरों के अनुसार इन दिनों गूगल अपने एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस सुविधा के तहत लोग अब अपनी खाने से जोड़ी तस्वीरों को टैग कर सकेंगे, वह इस तस्वीर में बता सकेंगे की यह तस्वीर कहां ली गई है.
कई लोगों को तस्वीरें लेने में काफी दिलचस्पी होती है, लोगों अलग-अलग जगहों और मौकों पर अपनी तस्वीरें लेते हैं. कई लोग अपनी खाने से जुड़ी तस्वीरें खीचने का शौक भी होता है. अब इसे लोगों के लिए गूगल मैप्स एक नए फीचर को बनाने का काम कर रहा है. खबरों के अनुसार इस फीचर का इस्तेमाल करके लोग अपने खाने की तस्वीरों के साथ ये बता पाएंगे की उन्होंने ये खाना किस जगह या रेस्टोरेंट में खाया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इससे पहले गूगल ने इसी तरह का एक फीचर जिसे "फोटो नोटीफीकेशन" का नाम दिया गया था, को बाजार में उतारा था, लेकिन इसे केवल गूगल में जिन लोगों की ज्यादा अच्छी रैंकिंग थी उन्हें ही इस्तेमाल करने की अनुमति थी.
इस फीचर के बारे में गूगल हेल्प पेज पर बताया गया है, गूगल पेज के अनुसार, तस्वीरों पर उन जगहों के बारें में नोटिफीकेशन दिखाई देगा जो की लोगों की रूची का केंद्र हो सकती है, इनमें रेस्टोरेंट और बरस शामिल हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको लोकेशन हिस्ट्री को ऑन करना पड़ेगा.
ऐसा पहली बार नहीं है जब गूगल लोकेशन से संबंधित किसी फीचर को लोगों के बीच में लाया है. इस एप्प की मदद से लोग इन जगहों को रेटिंग भी दे सकेंगे, जहां वह अकसर जाते हैं या कभी गए हैं. एंड्राइड नोटिफीकेशन के इस्तेमाल से डॉटा बहुत ही जल्दी एकत्रित हो जाता है. फिलहाल इस फीचर को बस कुछ ही खास लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कब ये फीचर गूगल पर मौजूद सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा.